Home » संविदा कर्मचारियों का जल सत्याग्रह, जलमग्न हुए प्रदर्शनकारी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

संविदा कर्मचारियों का जल सत्याग्रह, जलमग्न हुए प्रदर्शनकारी

नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर राजधानी रायपुर के नवा रायपुर स्थित तूता में धरना प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मचारियों ने आज एस्मा के विरोध में जल सत्याग्रह किया। इसके तहत कई संविदा कर्मचारी घंटों जलमग्न रहे। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर स्थित धरनास्थल तूता में इन दिनों संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन चल रहा है।

आज आंदोलन के तीसरे दिन प्रदर्शनकारियों ने राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों पर एस्मा लगाये जाने के विरोध में आज जल सत्याग्रह का ऐलान किया था। प्रदर्शनकारी संविदा कर्मचारियों का कहना है कि संविदा कर्मचारियों के हड़ताल को तोडऩे के लिए सरकार ने एस्मा लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि आज हुए जल सत्याग्रह में अन्य जिलों से बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी सम्मिलित हुए।

Advertisement

Advertisement