Home » कलेक्टर के प्रयासो से पदच्युत 13 स्वास्थ्य कार्यकर्ता को मिली पुनः नियुक्ति
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

कलेक्टर के प्रयासो से पदच्युत 13 स्वास्थ्य कार्यकर्ता को मिली पुनः नियुक्ति

अच्छा काम करें, ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुचायें- कलेक्टर

पुनः नियुक्त कर्मचारियों ने कार्यालय पहुँचकर कलेक्टर को किया आभार ज्ञापित

खैरागढ़. जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने संज्ञान लेते हुए नये सत्र से पदच्युत 13 स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रयास करते हुए पुनः नियुक्ति दिलाई। नियुक्ति आदेश मिलने पर कर्मचारियों ने कार्यालय पहुँचकर कलेक्टर का आभार ज्ञापित किया।

अच्छा काम करें, ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुचायें- कलेक्टर
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने पुनः नियुक्त ए.एन.एम एवं लैब टेक्नीशियन को निर्देशित करते हुए कहा कि अच्छा काम करें, ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुचायें। ज्ञात हो कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला राजनांदगावं द्वारा डी.एम.एफ मद के अन्तर्गत ए.एन.एम एवं लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति पूर्व में की गई थी। एवं इनकी सेवा अवधि दिनांक 31/03/2023 को समाप्त हो गई थी। जिले में कर्मचारियों की अत्यंत कमी को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला खनिज न्यास मद से यथा स्थान पर पुनः नियुक्ति कर इनकी सेवा अवधि में वृद्धि की है।

पुनः नियुक्त कर्मचारियों ने कार्यालय पहुँचकर कलेक्टर को किया आभार ज्ञापित
स्वास्थ्य विभाग में पुनः नियुक्त कर्मचारियों ने जिला कार्यालय पहुँचकर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा को आभार ज्ञापित किया है। इस अवसर पर पुनः नियुक्त हुए कर्मचारी ए.एन.एम- संतोषी जंघेल, वर्षा साहू, उर्वशी साहू, गउलिका जगबन्धु, जयंती चद्रवंशी, एकम साहू, सरोज जंघेल, रीेगेशवरी साहू, पूर्णिमा कोटरे, उमा भण्डारी सहित लैबटेक्नीशियन- रामेशवर मानिकपुरी, आशीष साहू, थामेश्वर साहू आदि आभार ज्ञापित करने उपस्थित हुए।

Advertisement

Advertisement