महाराष्ट्र के रायगढ़ में पूरा गांव ही लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया है. घटनास्थल पर NDRF की 4 टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव कार्यों में जुटी हैं. मलबे से 5 शव निकाले गए हैं, जबकि 75 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. भूस्खलन की इस घटना में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है.
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक, मलबे से अब तक 5 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 75 लोगों को बचाया गया है. बता दें कि रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में देर रात भारी भूस्खलन हुआ है. पहाड़ की मिट्टी भर-भराकर गांव में आ गिरी. लैंडस्लाइड की मिट्टी में 17 घरों के दबने की आशंका है. यह आदिवासियों का गांव है.
बता दें कि रायगढ़ समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जलभराव और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज राज्य में भारी बारिश की आशंका है.
रायगढ़, पालघर, पुणे और सतारा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. कोंकण समेत मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अनुमान है. मुंबई के साथ ठाणे में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. रत्नागिरी, कोल्हापुर, ठाणे, नासिक, यवतमाल, चंद्रपुर और गढ़चिरौली जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.