किसी भी दुकान या मॉल में कपड़ों की सेल आते ही खरीदारों की भीड़ जुट जाती है. अधिकतर दुकानों में अक्सर साड़ियों की सेल लगी होती है, जिस वजह से वहां महिलाओं की भीड़ जुटी होती है. इस दौरान साड़ी खरीदते हुए महिलाओं में झगड़ा भी हो जाता है. कई बार तो झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि हाथापाई तक की नौबत आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें साड़ी सेल में खरीदारी करते वक्त दो महिलाओं के बीच लड़ाई शुरू हो गई.
दुकानों में सेल पर मिल रहे सामानों की संख्या सीमित होती है जिस वजह से उसे खरीदने वाले ग्राहकों के बीच अक्सर कहासुनी हो जाती है. इस वीडियो में साड़ी सेल के दौरान दो महिलाओं में लड़ाई इतनी बढ़ गई कि हाथापाई शुरू हो गई. यहां दोनों महिलाओं के बीच बचाव में पुलिस को आना पड़ा. वीडियो में कुछ महिलाएं साड़ी खरीदती नजर आ रहीं हैं. वहीं उनके पीछे दूसरे काउंटर पर दो महिलाएं आपस में लड़ने लगीं. दूसरे काउंटर से एक महिला ने साड़ी उठाकर पहले काउंटर की तरफ फेंक दी उसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. दोनों एक-दूसरे का बाल खींचकर लड़ने लगीं.
बीच बचाव के लिए आगे आए लोग
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पुलिसकर्मी दोनों महिलाओं को अलग करने की कोशिश करते हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे का बाल नहीं छोड़ते हैं. जिसके बाद वहां खड़ी दूसरी महिलाएं और पुरुष दोनों को एक-दूसरे से अलग करने की कोशिश करने लगे. वीडियो में साड़ी का यह सेल किसी बड़े हॉल का नजर आ रहा है जिसके अंदर साड़ी खरीदने के कई काउंटर बने हुए हैं. इसके पहले भी इस तरह बाजार में महिलाओं के बीच हाथापाई के वीडियो वायरल हुए हैं. कई बार तो सड़क पर सब्जी खरीदने के दौरान भी महिलाएं गुस्से में आकर एक-दूसरे से हाथापाई करने लगी, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. (abplive.com)