Home » रोज की भांति जिम में वर्कआउट करने गया था युवक…पर आज मौत कर रही थी उसका इंतजार…
देश

रोज की भांति जिम में वर्कआउट करने गया था युवक…पर आज मौत कर रही थी उसका इंतजार…

demo pic

राजधानी दिल्ली के रोहिणी में जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में करंट आ गया, जिससे युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इस मामले में जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, यह घटना दिल्ली के रोहिणी की है. रोहिणी सेक्टर 19 में रहने वाला सक्षम प्रूथी रोहिणी इलाके में ही जिम्प्लेक्स फिटनेस जोन में एक्सरसाइज करने जाता था. सक्षम ने बीटेक कर रखा था. वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था. मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे जब सक्षम एक्सरसाइज कर रहा था, उसी दौरान ट्रेडमिल में करंट दौड़ गया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई.
घटना के बाद आनन-फानन में सक्षम को उसके दोस्त हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले का जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चला.

Advertisement

Advertisement