Home » विधायक लालजीत के खिलाफ निष्क्रियता, आदिवासियों की उपेक्षा सहित कई आरोप
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

विधायक लालजीत के खिलाफ निष्क्रियता, आदिवासियों की उपेक्षा सहित कई आरोप

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा धरमजयगढ़ के आदिवासी नेताओं ने पत्रकार वार्ता कर विधायक पर लगाए आरोप

धरमजयगढ़। नगर के प्रतिष्ठित होटल सीएम पार्क में आयोजित पत्रकार वार्ता में अनुसूचित जनजातीय मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामनाथ बैगा,अनुचित जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष तारासिंह राठिया, जिला पंचायत सदस्य संतोष राठिया,जिला किसान मोर्चा के महामंत्री राधेश्याम राठिया,अनुसूचित जनजातीय मोर्चा के प्रदेश सदस्य हरिश्चन्द्र राठिया,जिला भाजपा मंत्री लिनव राठिया,रजनी राठिया उपस्थित थे। केंद्र की मोदी सरकार विगत 9 वर्षों में नित नई इबारत कायम करती जा रही है विश्व में नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं किंतु छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार और उनके नुमाइंदे धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया विधानसभा के विकास की गति को धीमी कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी विधायक लालजीत राठिया पर खुले तौर से आरोप लगाती है। विधायक लालजीत् अपने दोनों कार्यकाल में कार्य करने में अक्षम रहे है,अपने पहले कार्यकाल में सरकार ना होने की दुहाई देते रहे अब जनता से भागते फिर रहे मगर। रात के अंधेरे में दौरा करते रहते मगर। छोटे-छोटे मूलभूत कार्य के लिए आमजन परेशान मगर। मसलन पेंशन, पेंशन पानी, स्वास्थ्य इत्यादि पर विधायक की ध्यान बिल्कुल नहीं है आम जन अत्यधिक परेशान हैं विधायक लालजीत सिंह जी के कार्यकाल को 10 साल हो चुके हैं मगर अब तक इनके द्वारा आम जनमानस के लिए कोई भी ठोस कार्य नहीं किये है। अपने मद के राशि का बंदर बाट और प्राधिकरण और अन्य मदो की राशि को दूसरे विधानसभा में देकर यहां की जनता को छलने का कार्य इनके द्वारा किया गया है। जनता अपनी छोटी-छोटी समस्या को लेकर उनके पास जाते हैं मगर कोई कार्य नहीं किया जाता। अधिकांश समय वह रात को प्रवास करते हैं ताकि लोगों से कम से कम सामना करना हो । धरमजयगढ़ विधानसभा सर्वाधिक हाथी प्रभावित क्षेत्र है। जिसमें हाथियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है आज यह संख्या 100 से 200 है जो आए दिन खेत मकान और इंसान को नुकसान पहुंचाते मगर। जिससे ग्रामीण जन में काफी रोष है। हर गांव में हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाया जाता है कभी खेत की फसल चौपट की जा रही है कभी इंसान को कुचल कुचल कर मार दिया जा रहा है। इस और विधायक और कांग्रेस की सरकार का कोई ठोस प्रयास नहीं दिख रहा है ना ही समय पर उन्होंने उचित मुआवजा मिल पाता है। मुवावजा के सैकड़ों प्रकरण लबित है। जिसे किसानों को खून के आंसू रोना पड़ रहा है। इस समस्या के ठोस समाधान हेतु भी इनके द्वारा न कोई प्रयास नहीं किया गया न आवाज उठाई गई है ।
धरमजयगढ़ विधानसभा में दो महाविद्यालय धरमजयगढ़ एवं घरघोड़ा में स्थापित है जो को भाजपा से पूर्व विधायक स्व.ओमप्रकाश राठिया के द्वारा स्थापित कराया गया है।उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आजादी के बाद प्रथम बार किसी विधायक ने धरमजयगढ़ को उच्च शिक्षा से जोड़ने का काम किया किंतु वर्तमान विधायक लालजीत सिंह राठिया के जिले से उच्च शिक्षा मंत्री होने के बाद भी अपने कार्यकाल में उच्च शिक्षा के विस्तार के लिए किसी भी प्रकार का पहल ना करना क्षेत्र को पीछे धकेलने के समान है। लेकिन स्थानीय विधायक लालजीत सिंह राठिया के द्वारा धरमजयगढ़ एवं घरघोड़ा के महाविद्यालय को अपने दिवंगत पिता के नाम से नामकरण किए जाने के लिए उन्होंने अवश्य पहल किया। जो कि नाइंसाफी है। जिस व्यक्ति ने इसका निर्माण कराया वह भी दिवंगत हो चुके हैं ओमप्रकाश राठिया जी के नाम पर इस महाविद्यालय को किए जाने की पैरवी लालजीत को की जानी चाहिए किंतु इन्हें सिर्फ परिवारवाद कोई बढ़ावा देने का काम किया है धरमजयगढ़ तथा घरघोड़ा महाविद्यालय में लंबे समय से इसका स्नातकोत्तर की मांग की जाती रही है महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा हॉस्टल सुविधा की मांग की जाती रही है किंतु इस पर विधायक लालजीत चुप्पी साधे हुए बैठे हैं। कापू में महाविद्यालय की घोषणा के बाद भी न खुलना और अपने गृह क्षेत्र में अपने निजी महाविद्यालय को चलाने के लिए न खुलने देना आपके निष्क्रीयता को दर्शाता है।धर्मजयगढ़ विधानसभा के अंदर छाल,खेदापाली,एडु,जामपाली बरौद, बिजारी, एन टी पी सी की खदानो के साथ-साथ कई छोटे-बड़े उद्योग पावर प्लांट की स्थापना की गई है जिसे भारी-भरकम रॉयल्टी प्राप्त होता है मगर विधायक लालजीत के द्वारा उक्त राशि से सड़क,स्वास्थ, पूल पुलिया जैसे सैकड़ों समस्याओं का अंबार होते हुए भी हमारे धरमजयगढ़ में किसी भी प्रकार का विकास कार्य कराते हुए नहीं देखे गए मगर। अपितु रसूखदार लोगों के सुख सुविधा नेता मंत्रियों के सुख सुविधा हेतु क्षेत्र के राजधानी बिलासपुर अथवा रायपुर में राशि को खर्च किया जाना लालजीत राठिया जी की क्षेत्र के लोगों के साथ उपेक्षा दर्शाती है।विधानसभा धर्मजयगढ़ पूरे प्रदेश में सर्वाधिक जर्जर सड़कों के लिए जानी जाती है भारतीय जनता पार्टी सड़क को लेकर के दर्जनों बार आंदोलन ,चक्का जाम किए जा चुके हैं,घरघोडा से रायगढ़ तक पदयात्रा कर चुके यही नहीं रूलिंग पार्टी के कार्यकर्ता भी अपनी लाज बचाने के लिए दो-दो बार चक्का जाम कर चुके हैं इस पर भी स्थानीय विधायक को पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा आवंटित राशि को ब्यय करा पाना दुष्कर हो रहा है राशि आवंटन कराकर क्षेत्र के लोगों को सुविधा देना इनके बस की नहीं है यह स्वयं धर्मजयगढ़ से अपने निवास की ओर जाने के लिए जंगल के प्रधानमंत्री रास्ता को तलाशते हुए आना-जाना करते मगर। आमजन परेशान हैं दुर्घटना से ग्रसित हो रहे मगर। छात्र-छात्राएं स्कूल को आने जाने में असुविधा का सामना कर रहे हैं घरघोड़ा के लोगो को तमनार तथा धर्मजयगढ़ के लोगो को बोजिया होकर जिला मुख्यालय तक विधायक लालजीत जी के कार्यकाल में मजबूर होना पड़ा है। फिर भी विधायक ने किसी भी प्रकार के सड़कों को लेकर के किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया है सिर्फ आरोप प्रत्यारोप करते रहे हैं भाजपा द्वारा आबंटित राशि को इन्होंने अपना बताकर उसको सही ढंग से जनता को सौंपने का काम करना चाहिए उसे भी यह नहीं कर सके आज धर्मजयगढ़ की खस्ताहाल सड़कों को पूरा प्रदेश देख रहा है पिछले दिन मुख्यमंत्री जी का दौरा रहा उस दौरान भी उन्हें जिल्लत झेलना पड़ा था। वर्तमान में जिन सकड़ो का निर्माण हों रहा है उनकी गुणवक्ता भी इतनी खराब है की पहली धुलने लगी है।
विधानसभा के अंदर अधिकांश गांव हाथी से प्रभावित है लोगों को समय में जनधन की हानि का मुआवजा नहीं मिल रहा है यही नहीं आज सड़कों का जो कार्य किया जा रहा है उसका मुआवजा तक सही ढंग से हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है उस पर भी कमीशन खोरी बेतहाशा किया जा रहा है कोल ब्लॉक के आवंटन को लेकर के अधिग्रहित भूमि का सही मुआवजा हेतु विधायक लालजीत के द्वारा किसी भी प्रकार का आवाज बुलंद नहीं किया जा रहा है न ही आम जन के आंदोलन में उपस्थित होकर उसके समाधान का प्रयास करते हैं जिससे आमजन को उचित मुआवजा मिल सके ।
प्रदेश और विधानसभा धरमजयगढ़ में धर्मांतरण जोर शोर से चल रहा है यह आये दिन देखने सुनने को मिल रहा है कांग्रेस पार्टी का यह वोट बैंक माना जाता है जिस कारण कांग्रेसी सरकार इसको सरक्षण देकर बढ़ावा देती रही है गांव की भोली-भाली जनता को उनकी गरीबी का फायदा उठाकर उन्हें कुछ ऐसे पैसे देकर या बीमारी का उपचार कराकर सहानुभूति प्राप्त करती है और समय देखकर उनका धर्मांतरण कराने में शासन के लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इसका साथ देकर धर्मांतरण कराने को बढ़ावा दे रहे हैं विधायक लालजीत की मौन सहमति है वोट बैंक की राजनीति में समाज अपना अस्तित्व खोता जा रहा है यहीं आदिवासी समाज राठिया कंवर समाज गोड़ समाज एवं अन्य समाज उक्त षड्यंत्र का दंश झेल रही है और विधायक लालजीत घटिया राजनीति करते हुए छत्तीसगढ़ के अस्मिता आदिवासियों के कल्चर रहन-सहन खानपान रीति नीति को बदलने में अपना प्रश्रय बढ़ाते जा रहे हैं । क्षेत्र में बढ़ते चर्च की संख्या,समुदायिक भवन के नाम पर इनको पूजा स्थल उपलब्ध कराना आपके सरक्षण को सिद्ध करता है। विधानसभा के आदिवासी राठिया समाज की बहुलता होने के बावजूद उनकी घोर उपेक्षा की जाती रही यह। अन्य् के वोट बैंक की खातिर उन्हें हर क्षेत्र में बढ़ावा देकर राठिया समाज की उपेक्षा की जाती है जिससे राठिया समाज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा जो। अभी हाल ही में जिला पंचायत सदस्य चुनाव में देखने को मिला था कि कांग्रेस पार्टी के प्रमुख प्रत्याशी राठिया समाज के होने के बावजूद अल्पसंख्यक समाज से टिकट देकर राठिया समाज को अपमानित किया गया। राठिया समाज अपनी धर्म संस्कृति अस्मिता परंपरा रीति रिवाज खोती जा रही है अपने प्रमुख ठाकुर देव की पूजा पद्धति से भी उन्हें रोकने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है ,मुख्यधारा से हटाने का षड्यंत्र कर अल्पसंख्यक समाज को बढ़ावा दिया जा रहा है शासन की उनकी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ राठिया समाज को ना मिलकर अन्य अल्पसंख्यक समाज को प्रमुखता दी जाती रही है नौकरी हो या आरक्षण हो सरकार की अन्य कल्याणकारी योजना हो सभी में अल्पसंख्यक समुदाय को वोट बैंक की खातिर बढ़ावा देकर राठिया समाज को और उपेक्षित की जा रही यह।भ्रष्टाचार कांग्रेस पार्टी का प्रमुख हथियार है कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में हजारों लाखों करोड़ का घोटाला आसानी से करती है भ्रष्टाचार करके वह अपने अधीनस्थ लोगों और कार्यकर्ताओं को खुश रखती है जिससे उनके वोट बैंक स्थाई रूप से हो जाते हैं अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार शराब में हजारों करोड़ का घोटाला कोयला घोटाला ,गौठान घोटाला,कोयला घोटाला, शासकीय नौकरी में घोटाला इस प्रकार कांग्रेस का इतिहास रहा है और भ्रष्टाचार करने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार करने वालों का प्रमोशन एवं ईमानदार लोगों का जीना दूभर कर देती है *कांग्रेस को अगर भ्रष्टाचार की सरकार कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी भ्रष्टाचार कांग्रेस का मुख्य अंग जो। जिसे वह चुनाव समय में अपना अनाप-शनाप पैसा खर्च कर सरकार बनाने में कामयाब होती जो। जिससे वह कार्यकर्ताओं के पास भी अनाप-शनाप पैसे रहती है लोग भी चुनाव में पानी की तरह पैसा बहा कर शराब एवं भोली जनता आदिवासी जनता के वोट खरीदने में सफल हो जाती जो। विधायक लालजीत की स्थानीय पुलिस ,तहसील में कमीशन खोरी बेतहासा बढ़ी है शराब के नाम पर दोहरी नीति अपना कर स्थानीय आदिवासी समाज का शोषण किया जा रहा है। क्षेत्र में अवैध कारोबार सट्टा, जुआ,बालू,लकड़ी और कोयले के तस्करी बढ़ी है जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता संलिप्ता जग जाहिर है । जिनको विधायक का सरक्षण प्राप्त है।कांग्रेस पार्टी की सरकार एवं विधायक द्वारा अपने लोगों को चिन्हित कर वन पट्टा देकर लाभ पहुंचाने का काम करती है एवं गरीब जनता जरूरतमंद लोगों को पट्टा न देकर भेदभाव करती है। केवल रसूखदार लोगों या अपने निजी लोगों को वन पट्टा देकर लाभ पहुंचाने का काम कर रही है विधायक लालजीत स्थानीय गरीब आदिवासियों के साथ भेदभाव कर रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल, मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव,विनय पाण्डेय,शिशुपाल गुप्ता,शशि पटेल,अनिल पाण्डेय,देवेंद्र वर्मा,मोती बेहरा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement