कराची से अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए अवैध रूप से नोएडा पहुंची सीमा हैदर के बारे में रोज नई बातें सामने आ रही हैं। उस पर कुछ लोगों ने ‘पाकिस्तानी जासूस’ होने का शक जाहिर किया है इसलिए एटीएस इस बारे में छानबीन कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वर्ग ऐसा है जो कि इस प्रेमकहानी को सपोर्ट कर रहा है। फिलहाल भारत, पाकिस्तान और नेपाल तीनों जगह ही सीमा हैदर और सचिन मीणा की ही लवस्टोरी छाई हुई है।
वैसे तो फौरी तौर पर देखने पर इस लवस्टोरी में सिवाय मोहब्बत, प्रेम और इश्क के कुछ नहीं दिखता है लेकिन अब इस कहानी का दूसरा पहलू भी सामने आया है। दअरसल ग्रेटर नोएडा के उस मकान मालिक का बयान वायरल हो रहा है, जिसके घर में करीब दो महीने सचिन-सीमा अपने चारों बच्चों के साथ किराए पर रहे थे।
एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं सचिन-सीमा एक न्यूज चैनल से बात करते हुए मकान मालिक ने बताया कि ‘सचिन-सीमा एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और दोनों मियां-बीवी की तरह झगड़ते भी हैं।’ सीमा हैदर को बीड़ी पीने की लत है उन्होंने कहा कि ‘दरअसल सीमा हैदर को ‘बीड़ी पीने की लत’ है, ये बात सचिन को पसंद नहीं है और इसी वजह से वो सीमा को बीड़ी पीने से मना करता था लेकिन जब सीमा उसकी बात नहीं मानती थी तो दोनों के बीच कहा-सुनी होती थी और कभी-कभी बात तो इतनी बढ़ जाती थी कि सचिन उसे पीट भी देता था।’ ये मियां-बीवी के बीच की बात है… ‘हम लोग दोनों के बीच में नहीं बोलते थे क्योंकि हमें लगता था कि ये मियां-बीवी का मामला है, हमें तो बाद में सीमा हैदर के पाकिस्तानी होने का पता चला।’ ‘पबजी गेम’ वाला इश्क, दोनों ने किया साथ जीने का फैसला आपको बता दें कि साल 2019 में ‘पबजी गेम’ खेलते हुए एक-दूसरे के करीब आए सचिन मीणा और सीमा हैदर ने साथ में जिंदगी बिताने का फैसला किया और इसलिए नेपाल में शादी कर ली। सीमा हैदर पहले से ही शादीशुदा हैं और उसके चार बच्चे हैं।