Home » दुबई से लौट रही बेटी, मां के लिए ले आई 10 किलो टमाटर !
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश विदेश

दुबई से लौट रही बेटी, मां के लिए ले आई 10 किलो टमाटर !

देश भर में टमाटर की कीमतों में आई उछाल के बीच जहां इसकी खरीददारी में गिरावट आई है वहीं इस बीच  टमाटर की महंगाई को देखते हुए दुबई से लौट रही बेटी अपनी मां के लिए सूटकेस में 10 किलो टमाटर ही लेकर आ गई।  

दरअसल, ‘रेव्स’ नाम के एक ट्विटर हैंडल से यह कहानी शेयर की है। जिस पर टर यूजर ने लिखा, “मेरी बहन अपने बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियां मनाने  दुबई से भारत आ रही थी. उसने मां से पूछा कि क्या दुबई से कुछ लाना है? इस पर मां ने कहा कि 10 किलो टमाटर ले लाओ. और बहन भी एक सूटकेस में 10 किलो टमाटर पैक करके ले आई। 

ट्विटर यूजर ने आगे लिखा, “हमारा परिवार बहुत अधिक मात्रा में टमाटरों का उपयोग करता है, इसलिए अब दुबई से आए इन टमाटरों से अचार, चटनी जैसी कुछ बनाऊंगी. वहीं इस पोस्ट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है।   एक ट्विटर यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “कहीं आपकी बहन महंगी वस्तुएं लाने के चलते एयरपोर्ट पर पकड़ी नहीं जाएं.” बता दें कि देश के कई राज्यों में टमाटर की कीमतें 300 के पार चली गई थी। वहीं अब टमाटर की कीमतें 150- 200 के बीच चल रही है। 

Advertisement

Advertisement