Home » BIG BREAKING मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ में खूब बरसेंगे बादल…बस्तर में फिर भारी बारिश के आसार
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश

BIG BREAKING मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ में खूब बरसेंगे बादल…बस्तर में फिर भारी बारिश के आसार

रायपुर । छत्तीसगढ़ में मानसूनी तंत्र मजबूत हो गया है और इसके प्रभाव से अब प्रदेश में लगातार वर्षा के आसार बने हुए है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को बस्तर क्षेत्र में भारी से अति भारी वर्षा होने के आसार है और रायपुर में हल्की वर्षा होगी। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही बना रहेगा। सोमवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और हल्की वर्षा भी हुई।
हल्की बारिश व बादल छाने से उमस से थोड़ी राहत रही,हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव के संकेत नहीं है।
प्रदेश में एक जून से लेकर 24 जुलाई तक 431.8 मिमी वर्षा हुई है,जबकि अब तक सामान्य रूप से 483 मिमी वर्षा हो जानी चाहिए। इस प्रकार प्रदेश में सामान्य से 11 फीसद कम वर्षा हुई है। रायपुर जिले में 507.9 मिमी वर्षा हुई है,जो सामान्य से 16 प्रतिशत ज्यादा है। प्रदेश के पांच जिलों में ज्यादा वर्षा, 11 जिलों में सामान्य वर्षा, 10 जिले में कम वर्षा, 1 जिले में अति कम वर्षा हुई है। बालोद जिले में सर्वाधिक 619.4 मिमी वर्षा हुई है,इसी प्रकार सरगुजा में सबसे कम 172.3 मिमी वर्षा हुई है।
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका इंदौर, दमोह, पेंड्रो रोड, गोपालपुर और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किमी ऊंचाई तक है। एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में निम्न दाब का क्षेत्र उसी क्षेत्र में बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी वर्षा होगी।

Advertisement

Advertisement