Home » BREAKING NEWS भीषण हादसा : चलती कार में अचानक हुआ तेज धमाका… चालक ने लगाई छलांग….फिर…
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS भीषण हादसा : चलती कार में अचानक हुआ तेज धमाका… चालक ने लगाई छलांग….फिर…

अंबिकापुर में एक युवक कार से मैनपाट से लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में अचानक कार में धमाका हुआ। यह देख युवक ने कार से छलांग लगा दी। इधर कार खाई में जा गिरी और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते कार चंद मिनटों में ही जलकर स्वाहा हो गई। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने कार चालक को संजीवनी 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया।
बताया जा रहा है कि अंबिकापुर के बिशुनपुर निवासी अजीत गुप्ता 35 वर्ष मंगलवार को मैनपाट घूमने गया था। शाम को वह अपनी ओमनी कार क्रमांक सीजी 04 आईएन- 7964 से घर लौट रहा था। वह मैनपाट के चढ़ाई वाले रास्ते में ग्राम आमगांव के पास पहुंचा ही था कि अचानक कार में धुआं उठने लगा। यह देख वह कार से कूद गया। इसी बीच कार आगे बढ़ती हुई खाई में जा गिरी और उसमें तेज धमाके के साथ आग लग गई।

Advertisement

Advertisement