रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधि मंडल ने महासमुंद विधायक संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से मुलाकात की। महासभा के इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा ने किया। इस मुलाकात के दौरान विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई।
साथ ही महासभा के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने एवं संगठनात्मक मजबूती एवं विस्तार संबंधी चर्चा भी गई। इस अवसर पर मुख्य रुप से महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा, महासमुंद जिलाध्यक्ष निरंजना चंद्राकर, सरोज चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर सहित महासभा के अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण मौजूद रहे।