टीवी पर आने वाले शो दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं. इन डेलीज शोज से ऑडियंस खुद का जुड़ाव महसूस करते हैं और इनके हर अपडेट को जानने के लिए बेसब्र भी रहते हैं. हालांकि कई बार इन सीरियल्स में कुछ ऐसा दिखा दिया जाता है जिनका कोई सिर पैर नहीं होता. कॉमेडी के नाम पर इन टीवी सीरियल्स में बेवकूफी वाली हरकतें दिखा दी जाती हैं. चलिए आज यहां कुछ ऐसे ही टीवी शोज के अजब गजब सीन्स पर नजर डालते हैं जिन्हें देखकर लोगों का सिर चकरा गया.
जब शो में प्रेस से सुखाए गए पापड़
टीवी के एक शो में प्रेस से पापड़ सुखाते हुए दिखा गया था. इसमें शो की महिला कैरेक्टर्स प्रेस से कपड़े सुखाने पर बात करती हुई नजर आती हैं. यहां तक कि प्रेस को गर्म करने के लिए वे जलती हुई गैस पर प्रेस रखती हैं. इस सीन को देखकर लोगों ने माथा पकड़ लिया था.
पानी से धोया गया लैपटॉप
‘साथ निभाना साथिया’ सीरियल में गोपी बहू ने लैपटॉप को ही पानी से धो दिया था. सीरियल में गोपी बहू लैपटॉप को साबुन लगाकर ब्रश से रगड़-रगड़ कर धोती हैं. फिर वो डंडे से लैपटॉप को कूटती भी है और फिर पानी में धोकर सुखा देती हैं. इस सीन को देखकर लोगो का सिर चकरा गया था. इस सीन्स पर सोशल मीडिया पर कईं मीम्स भी बने थे.
पंखे में फंसे दुपट्टे को दांतो से काटने के सीन पर चकराया सिर
स्वर्ण घर सीरियल में एक सीन में स्वर्ण का रोल प्ले करने वाली संगीता घोष का दुपट्टा पंखे में फंस जाता है और उनका गला दबने लगता. हैरानी तब होती है जब वहां मौजूद लोग मदद के लिए आगे तो आते हैं लेकिन पंखा बंद नहीं करते. उससे भी बड़ी बेवकूफी तब होती है जब शो में अजय चौधरी के रोल में नजर आए एक्टर अजी लांबा दातों से स्वर्ण का दुपट्टा काटते हैं और उनकी जिंदगी बचाते हैं.
ससुराल सिमर का में दीपिका के मक्खी बनने वाली सीन हुआ था ट्रोल
ससुराल सिमर का शो में दीपिका कक्कड़ के मख्की बनकर दुश्मनों से भिड़ने के सीन पर भी दर्शकों का दिमाग खराब हो गया था., इस सीन के लिए शो को काफी ट्रोल किया गया था.(credit:abplive.com)