Home » गिरते पानी मे भी जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा जरूरतमंदों को किया जा रहा है नि:शुल्क भोजन का वितरण
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

गिरते पानी मे भी जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा जरूरतमंदों को किया जा रहा है नि:शुल्क भोजन का वितरण

समाजवादी विचारधारा का जन्म ही समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने के लिए हुआ है, जिनसे अभी तक वह अछूता रहा है। एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता का एकमात्र धर्म मानवता व सेवा होता है। इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा दुर्ग में विगत 6 वर्ष 7 माह से बिना रुके, बिना किसी दिन नागा किये प्रतिदिन दुर्ग रेल्वे स्टेशन एवं अन्य स्थानों में अस्थाई रुप से निवासरत लगभग 150 मजदूर, असहाय, महिलाएं, बच्चों, विकलांग जनों को रात्रि में नि:शुल्क भोजन वितरण कर रही है है. संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि दुर्ग में दिनाँक 1 अगस्त से बिना रुके पानी गिर रहा है, इस बीच गिरते पानी मे जन समर्पण सेवा सँस्था के युवा सदस्य प्रतिदिन की तरह रात्रि 8 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड, मालवीय नगर रोड, समृध्दि बाजार, पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक एवं शहर के अन्य स्थान में अस्थाई रूप से फुटपात, रोड, एवं निचली बस्तियों में निवास कर रहे गरीब, असहाय, मजदूर, महिलाएं, बच्चों, विकलांग जनों एवं जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन वितरण किया गया। सँस्था द्वारा सभी जरूरतमंदों को प्रतिमाह साबुन, निरमा, तेल, एवं बच्चों को बिस्किट का वितरण किया जाता है जोकि पूरा चलता है, इसके साथ साथ दिव्यांग जनोँ को नि:शुल्क ट्रायसिकल, व्हीलचेयर, बैसाखी, का वितरण भी सँस्था द्वारा किया जाता है। कोई भूखा न सोये इस उद्देश्य को लेकर विगत 6 वर्ष 7 माह से हर मौसम में बिना रुके मानव सेवा एवं गौ सेवा का कार्य कर रही जन समर्पण सेवा संस्था, के युवा सदस्य वर्तमान बरसात के मौसम में गिरते पानी मे रेनकोट पहनकर प्रतिदिन 8 बजे दुर्ग शहर के विभिन्न स्थानों में निवासरत जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन वितरण करते हुए दुर्ग रेलवे स्टेशन जाते है और वहाँ पर अस्थाई रूप से निवासरत दिव्यांग, बुजुर्गों एवं महिलाओं को भोजन वितरण करते है, भोजन के साथ साथ कभी कभी मिष्ठान, केक एवं नमकीन का वितरण किया जाता है। भोजन सेवा में संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, राजेन्द्र ताम्रकार, प्रकाश कश्यप, ईशान शर्मा, दद्दू ढीमर, सुजल शर्मा, अख्तर खान, संजय सेन, हरीश ढीमर, रुपल गुप्ता, शुभम सेन, शिबू मिर्जा, शब्बीर खान, समीर खान, आदित्य नारँग, शिबू खान, बिट्टू खान, मोहित पुरोहित, रिषी गुप्ता सेवा दे रहे है।

Advertisement

Advertisement