Home » BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : तीन से लगातार हो रही बरसात…दीवार ढही…बच्ची की मौत…थाने की बाउंड्री वॉल गिरी… स्कूलों में 5 तक छुट्टी…भारी बारिश का अलर्ट…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : तीन से लगातार हो रही बरसात…दीवार ढही…बच्ची की मौत…थाने की बाउंड्री वॉल गिरी… स्कूलों में 5 तक छुट्टी…भारी बारिश का अलर्ट…

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तीन दिनों से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। गौरेला में कच्चा मकान ढहने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 60 घंटे से लगातार वर्षा हो रही है। आने वाले दिनों में भी यहां भारी बारिश के आसार हैं। इसे देखते हुए जिले में सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 4 और 5 अगस्त को छुट्टी घोषित की गई है। रायपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण टिकरापारा थाना की बाउंड्री वाल ढह गई, जिसकी चपेट में आने से दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे के वक्त घटनास्थल पर किसी व्यक्ति के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के लिए ये चेतावनी जारी की गई है।

Advertisement

Advertisement