गुजरात के अहमदाबाद में हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है। यहां एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो खुद को एनआई के फर्जी अधिकारी बताता था। आरोपी ने अपनी पत्नी के सामने भी खुद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) होने की बात कही थी। इस फर्जी एनआईए अधिकारी की पोल उसकी पत्नी के सामने भी खुल गई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सामने खुद को एनआईए अधिकारी बताया था। इसी बीच अनएईए अधिकारी बनकर वो एक अगस्त को एनआईए के दफ्तर पहुंचा। पत्नी को गाड़ी में बैठे रहने के बाद वो एनआईए ऑफिस पहुंचा। इसी बीच जब ऑफिस में घुसने पर अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ की तो उसकी पोल खुल गई। इसी बीच पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शहर के ए डिवीजन के एसीपी जीएस श्यान का कहना है कि आरोपी का नाम गुंजन कांतिया है, जिसकी उम्र 32 वर्ष है। अमरेली के बगसरा तहसीलके भायाणी गांव के रहने वाला गुंजन वर्तमान में गांधीनगर में रहता है। इसी बीच मंगलवार यानी एक अगस्त को वो शाम 7.15 बजे वो पत्नी के साथ एनआईए कार्यालय पहुंचा था। आरोपी ने पत्नी को भी खुद को एनआईए अधिकारी ही बताया था। आरोपी एनआईए में काम करता है ये दिखाने के लिए वो एनआईए के दफ्तर पहुंचा जहां उसकी पोल पट्टी खुल गई। आरोपी एनआईए अधिकारियों के सवालों के जवाब नहीं दे सका। इसी बीच पूछताछ कर रहे अधिकारी उसे गुजरात एटीएस कार्यालय लेकर पहुंचे जहां उसने अपना आरोप कबूल किया। आरोपी ने कबूल किया कि वो फर्जी आईडी के जरिए सर्किट हाउस में ठहरा और सरकारी कार्यालय में काम करने का झूठी बात कही है। वहीं आरोपी द्वारा कबूले जाने के बाद पुलिस की टीम जांच कर रही है कि इसने ठगी भी की है या नहीं। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। जांच में पता चला है कि आरोपी ने वेबसाइट की मदद से एनआईए का लोगो लेकर अपना फर्डी आईडी कार्ड बनवाया था। आरोपी ने एनआईए में डेप्यूडेशन पर पीएसआई अधिकारी के पद पर तैनात रहने का आईडी कार्ड बनाया था। पुलिस को आरोपी के पास से और भी कई फर्जी पहचान पत्र मिले हैं जो कि जूनियर टाउन प्लानर और गुजरात सरकार के मार्ग एवं मकान विभाग के डेप्युटी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद से संबंधित है।
पत्नी पर ऐसे जमा रहा रौब, आखिर खुल ही गई पोल
August 6, 2023
137 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • एक्सक्लूसीव • छत्तीसगढ़ • देश
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
Breaking • एक्सक्लूसीव • क्रांइम • छत्तीसगढ़ • देश
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • देश
ममता और साहस का अनोखा नज़ारा: गायों ने घायल बछड़े को बचाया
December 22, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024