छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दिनभर धूप-छांव के बाद रविवार को राजधानी रायपुर समेत कई जगहों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। विशेष रुप से उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में भारी वर्षा के आसार है। बीते तीन दिनों प्रदेश के कोरबा, मनेन्द्रगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही और जशपुर जिले में कई जगहों पर तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और फिलहाल यही स्थिति की रहने की संभावना है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़, बेमेतरा और भाटापारा इलाके में बीते दिनों हुई बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली। नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है। राजधानी रायपुर में रविवार की शाम हल्की बारिश हुई है, मौसम विभाग ने किसी नए सिस्टम के बनने के बाद बारिश की संभावना जताई है।