Home » …और कोरोना से इस तरह बर्बाद हो गया यह परिवार…, पढ़ें खबर पूरी…
Breaking क्रांइम देश

…और कोरोना से इस तरह बर्बाद हो गया यह परिवार…, पढ़ें खबर पूरी…

राजमुंदरी। कोरोना वायरस से पूरा विश्व जूझ रहा है। इसके साथ ही देश में भी कोरोना को लेकर स्थिति भयावह है। ऐसे ही कोरोना से एक परिवार बर्बाद हो गया। हुआ यूं कि इस परिवार के मुखिया की कोरोना वायरस से मौत हो गई। इसके परिवार के सदस्यों ने जान दे दी। यह हैरान करने वाला मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है। यहां बेस्ट गोदावरी के राजमुंदरी का है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों मां, बेटा और बेटी ने गोदावरी नदी में पुल से छलांग लगा दी। इसके कारण डूबने से तीनों की मौत हो गई। दरअसल, चार दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले परिवार के मुखिया 52 वर्षीय नरसैया की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक नरसैया की मौत के बाद से ही परिवार काफी डिप्रेशन में था। वहीं परिवार के लोगों ने पाया कि रिश्तेदारों और दोस्तों की तरफ से कोई भी उनका साथ नहीं दे रहा था। इस कारण भी परिवार के लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement