Home » बेटों की लड़ाई में बीच-बचाव करना बाप को पड़ा महंगा, गंवानी पड़ी जान…
Breaking क्रांइम देश

बेटों की लड़ाई में बीच-बचाव करना बाप को पड़ा महंगा, गंवानी पड़ी जान…

Spread the love

साम्बा। एक बाप को अपने दो बेटों की लड़ाई में बीच-बचाव करना महंगा पड़ गया। और इसी वजह से उसे अपनी जान गंवानी पड़ गई। साम्बा जिले के रामगढ़ क्षेत्र में एक बेटे द्वारा कथित तौर पर बाप की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामला रामगढ़ पुलिस थाने के अधीन आते गांव राड़ा का है, जहां कल रात दो भाईयों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। मृतक का नाम स्वर्ण सिंह बताया गया है जो पूर्व सैनिक था। पूर्व सैनिक के बड़े बेटे शंगारा सिंह ने पुलिस थाने में आकर बताया कि उसका छोटा भाई रौनक सिंह, जो कि सेना की 20 पंजाब रेजिमेंट का जवान है, गत रात उसके साथ बेवजह झगड़ रहा था। पुलिस को बताया कि झगड़ा बढ़ता देख जब उसके पिता ने रौनक सिंह को समझाने का प्रयास किया तो उसने लोहे के दाह से उस पर हमला कर दिया।

शंगारा सिंह के अनुसार वह अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग गया लेकिन आरोपी ने तेजधार हथियार से पिता के सर पर वार किया जिससे वह लहुलुहान हो गया और गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। बाद में लोगों ने उसे उठा कर रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद इस घायल व्यक्ति को जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन इसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 व 4/25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement