फिल्मों में किए जा रहे हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भड़क गए हैं. दतिया में आयोजित शिवमहापुराण कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने फिल्म ‘ओ मॉय गॉड-2’ में भगवान शंकर को कचोरी मांगते दिखाने पर नाराजगी जताई है.
क्या कहना है पंडित प्रदीप मिश्रा का
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि फिल्म मेकर्स को ऐसी फिल्म बनाने के लिए शर्म आनी चाहिए. फिल्म में भगवान शंकर को दुकान पर कचौरी मांगते हुए दिखाया गया है.उन्होंने कहा कि कभी तुम्हारे बाप को कचौरी मांगते दिखा तो मुझे खुशी होगी. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हमारी कथा के दौरान हमारे मंच के सामने कोई हनुमान, कोई शंकर, कोई राम तो कोई कृष्ण का रूप रखकर नाचता है तो हम कैमरे वालों से मना कर देते हैं कि एक का भी फोटो मत दिखाना.हमारे भगवान क्या तुम्हारे मनोरंजन के लिए हैं.
दतिया में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
बता दें दतिया जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा हो रही है. पांच दिवसीय कथा 14 अगस्त तक जारी रहेगी. कथा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक हो रही है. कथा में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा होता जा रहा है.स्थिति यह है कि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के आगे बनाया गया पंडाल हर दिन छोटा ही नजर आ रहा है.कथा सुनने प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.