Home » घने ऑक्सिजोन के लिए सामने आया रोटरी क्लब
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

घने ऑक्सिजोन के लिए सामने आया रोटरी क्लब

गौरतलब है कि शहर की प्रसिद्ध शाला दानी स्कूल में एक समय काफी वृक्ष हुआ करते थे । कुछ वर्षों पहले तक गहन वृक्षों की उपलब्धता के कारण यहां ऑक्सीजन का निर्माण काफी मात्रा में होता था। जिसका फायदा स्कूल कालेज की छात्राओं के अलावा आस पास के क्षेत्र के निवासियों को मिलता रहता था । यही स्थिति पुनः बने इसका संज्ञान रोटरी क्लब रायपुर ने अपने वृक्ष मित्रो के साथ मिलकर तय किया। इसी उद्देश्य को लेकर अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत एवं सचिव जयंत कुमार थोरात ने दानी स्कूल के प्राचार्य डॉ विजय कुमार खंडेलवाल एवं उप प्राचार्य डॉ हितेश दीवान से संपर्क किया , तथा रूपरेखा तैयार कर उसे मूर्त रूप दिया गया । इस अवसर पर रोटरी क्लब रायपुर के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत , स्वरूप चंद जैन , भरत डागा , चंपालाल साहू , एन सी मोरियानी , अंजली शितूत , वृक्ष मित्र एन आर नायडू , आर एन शर्मा , उपस्थित थे । रोटरी क्लब रायपुर के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत के आग्रह पर इन पौधों को शाला की छात्राओं के हाथों से लगवाया गया और इसकी देखभाल की जवाबदारी भी उन्हें सौंपी गई । छात्राओं ने रक्षाबंधन के दिन इन पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर उसकी सेवा जतन व सुरक्षा का वचन दिया । इस अवसर पर रोटरी के द्वारा प्राचार्य को रुद्राक्ष , बेलपान के पौधे भेट कर अनुरोध किया गया कि शाला प्रांगण में स्थित मंदिर के आस पास इन्हें लगवा दीजिए जिससे मंदिर में आने वाले भक्तों को इसका लाभ प्राप्त हो सके । संस्था के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व अध्यक्ष स्वरूप चंद जैन ने शाला प्राचार्य , सहयोगी शिक्षकों तथा छात्राओं को उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ।

Advertisement

Advertisement