महासमुंद। कांग्रेस भवन में आयोजित राजीव गांधी की जयंती पर आज गुरूवार को महासमुंद नगरपालिका के चार पार्षदों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों व कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सभी को गुलदस्ता भेंटकर व गमछा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस भवन में आज गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जंयती कार्यक्रम के दौरान पार्षद बबलू हरपाल, राजू चंद्राकर, जगत महानंद व डमरूधर मांझी ने कांग्रेस प्रवेश किया। कांग्रेस प्रवेश करने वाले इन पार्षदों ने कहा कि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों व कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं। बाद इसके संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सभी गुलदस्ता भेंट करने के साथ ही कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान वन विकास निगम के अध्यक्ष देवेंद्र बहादुर सिंह ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की तारीफ करते हुए कहा कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में न केवल शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। विकास कार्यों व कांग्रेस की नीतियों की वजह से कांग्रेस प्रवेश करने लोग आगे आ रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक मकसूदन चन्द्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डा रश्मि चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर, कृष्णा चन्द्राकर, अनिता रावटे, उषा पटेल, अरुणा शुक्ला, सती साहू, हरदेव ढिल्लो, हरबंश ढिल्लो, आलोक चन्द्राकर, अमरजीत चावला, सेवनलाल चन्द्राकर, वीरेंद्र चन्द्राकर, लक्ष्मण पटेल, राजेन्द्र चन्द्राकर, दाऊलाल चन्द्राकर, अरुण चन्द्राकर, मनोजकांत साहू, खिलावन साहू, संजय शर्मा, राशि महिलांग, ब्रिजेन हीरा बंजारे, चमन चन्द्राकर, नारायण नामदेव, दिलीप चन्द्राकर, गौरव चन्द्राकर, अनंत वर्मा, मनोरंजन भोई, खिलावन बघेल, हार्दिक सोना, साधना ठाकुर, धीरज सरफराज, तारा चन्द्राकर, ढेलु निषाद, नजरुदीन भाठी, हितेश साहू, धर्मेंद्र धीवर, सुनंदो बार्लो, तोषण कन्नौजे मौजूद थे।
सबसे बड़ी खबर : 4 पार्षदों का कांग्रेस प्रवेश, संसदीय सचिव ने किया स्वागत…
Previous Articleराजीव गांधी की जयंती पर जिले के विधायकों का हुआ सम्मान
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.