रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान अक्सर धक्का-मुक्की होने की खबरें सामने आती रहती है. इस दौरान कई बार मारपीट तक की नौबत आ गई है, जिसमें यात्री गंभीर रूप से घायल तक हो चुके हैं. इन दिनों रेलवे स्टेशन का एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल रेलवे स्टेशन पर किसी बात को लकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार फनी कमेंट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो किस रेलवे स्टेशन का वह पता नहीं चल रहा है. अभी तक आपने घर या घर के बाहर पति-पत्नी के बीच लड़ाई के कई वीडियो देखे होंगे. कई बार तो ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें पत्नी सड़कों पर शराब के नशे में धूत अपने पति को पिटती नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो में रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन खड़ी नजर आ रही है.
रेलवे स्टेशन पर एक शख्स की पत्नी अपना बैग उठाकर जाने लगती है. तभी उसका पति अपनी पत्नी का रास्ता रोकते हुए कुछ बोलता है जिसके बाद उसकी पत्नी हमलावर हो जाती है. वह अचानक से अपने पति को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है. महिला इतने पर ही नहीं रुकती है. वह अपने पति का पैर पकड़कर जमीन पर गिरा देती है और फिर दनादन मुक्के मारने लगती है.
यूजर्स कर रहा फनी कमेंट
वीडियो में आगे नजर आ रहा है कि महिला अपने पति के सीने पर बैठकर लगातार थप्पड़ मार रही होती है. इसके बाद उस महिला का पति भी अपने बचाव में पत्नी का बाल पकड़कर खींचने लगाता है. इस दौरान दोनों एक दूसरे का बाल पकड़कर खूब खींचते हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा ‘WWE का नया चैंपियन’. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें, क्लेश प्लेटफार्म नंबर 5 पर चल रहा है. जिन-जिन यात्रियों को क्लेश का आनंद लेना हो वो अपना-अपना स्थान ग्रहण करें’. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘इसे ओलंपिक में भेजो’.