Home » साईं नगर जोरा में महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

साईं नगर जोरा में महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव


हरी – हरी आकर्षक साड़ियों के साथ 15 से 20 साईं नगर की महिलाओं के समूह के द्वारा सावन उत्सव का आकर्षक कार्यक्रम किया गया. रुचि सिंह को सावन सुंदरी का खास खिताब से नवाजा गया और श्रीमती मीना नागर को गेम विनर का विशेष खिताब दिया गया. फन फूड और गेम कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहे.

कार्यक्रम में विशेष रूप से ज्योति मौर्य, भारती रामटेके, रुचि सिंह, हरविंदर कौर, तुलसी साहू, निशा सोनी, गरिमा शर्मा, मीना नागर, मधु टेकचंदानी, मालती राय, गिरिजा राव, सिंपल, रूबी सिंह , अनीता कोस्टा और सरला टेटवार की प्रमुखता से उपस्थिति रही .

Advertisement

Advertisement