छत्तीसगढ़ के 2008 बैच के आईएएस अफसर नीलकंठ टेकाम ने नौकरी छोड़ दी है। उनके वीआरएस (वोलंटरी रिटायरमेंट स्कीम) के आवेदन पर केंद्र सरकार ने 17 अगस्त 2023 को मंजूरी दे दी है। अब वह भाजपा में शामिल होंगे।
पार्टी सूत्रों की माने तो 23 अगस्त को केशकाल में भाजपा ने प्रवेश उत्सव आयोजित किया है। इसमें प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे।
बताते हैं कि टेकाम भाजपा के प्रत्याशी के रूप में केशकाल या कोंडागांव से चुनाव लड़ सकते हैं। कांकेर के अंतागढ़ के सरईपारा निवासी टेकाम की इलाके में काफी सक्रियता है। पूर्व आइएएस ओपी चौधरी के बाद टेकाम दूसरे आइएएस हैं, जिन्होंने भाजपा की सदस्यता के लिए नौकरी से वीआरएस लिया है।
गौरतलब है कि टेकाम ने मई 2023 में ही वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया था। तभी से तय था कि वह भाजपा में शामिल होंगे। वह अभी संचालक कोष एवं लेखा के पद पर कार्यरत थे और उनकी नौकरी 2028 तक है। उन्होंने कोंडागांव कलेक्टर रहते हुए नीति आयोग के निर्देश पर काम किया और आकांक्षी जिलों में कोंडागांव को नंबर वन जिला बनाया था।
पहले भी दे चुके हैं इस्तीफा
टेकाम संयुक्त मध्य प्रदेश के दौरान भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दिए थे। उस समय वह बड़वानी एसडीएम के पद पर थे। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भी दाखिल किया था। बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हस्तक्षेप कर नामांकन वापस कराया था।
छात्र राजनीति से जुड़े रहे टेकाम
टेकाम 1990 के दशक में समाजशास्त्र से एमए कर रहे थे, तब वह छत्तीसगढ़ शासकीय गवर्मेंट कालेज कांकेर में छात्रसंघ अध्यक्ष में चुने गए थे। अविभाजित मध्य प्रदेश में 1994 में एसटी श्रेणी में पीएससी टापर बने। वर्ष 2008 में उन्हें आइएएस अवार्ड किया गया था।
Previous Articleडेंगू मलेरिया की वजह से घटता ही जा रहा है प्लेटलेट तो अपनी डाइट में शामिल कर लें ये 8 चीजें
Next Article छत्तीसगढ़ की महिलाओं में बढ़ी विधायक बनने की होड़
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.