Home » VIDEO : ऐसे कपड़े कौन सुखाता है यार… वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे…
देश

VIDEO : ऐसे कपड़े कौन सुखाता है यार… वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे…

सोशल मीडिया एक ऐसा समंदर है, जहां रोज कुछ न कुछ ऐसा तैरता दिख जाता है जिसे देखकर लोग खूब मजे लेते हैं. साथ ही ऐसी चीजें कुछ ही देर में वायरल होकर लाखों लोगों तक भी पहुंच जाती हैं. सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला रात को इतना डर जाती है कि उसे कई बार हनुमान चालीसा का पाठ करना पड़ता है, लेकिन जब सुबह उठकर देखती है तो उसे कुछ ऐसा दिखता है जिससे वो हैरान रह जाती है.
बालकनी में आते ही डर गई महिला
दरअसल एक महिला ने वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे रात को वो जब अपनी बालकनी में आई तो बुरी तरह डर गई. उसने बताया कि बालकनी में आने के बाद सामने उसे एक महिला हवा में उड़ती हुई नजर आई, जिसे देखकर वो काफी डर गई. इसके बाद अंदर जाकर उसने डर के मारे कई बार हनुमान चालीसा पढ़ी, बड़ी मुश्किल से उसे रात में नींद आई.
सुबह उठकर हुआ खुलासा


पूरी रात डर के साये में बिताने के बाद जब सुबह महिला फिर से बालकनी पर आई तो सामने जो उसे दिखा उसे देखकर उसने वीडियो बना लिया. दरअसल सामने कोई महिला हवा में नहीं उड़ रही थी, बल्कि एक महिला ने हैंगर में अपनी मैक्सी सुखाने डाल रखी थी. जो रात के अंधेरे में काफी डरावनी नजर आई.
ऐसे कपड़े कौन सुखाता है यार…
वीडियो के साथ महिला को बोलते हुए सुना जा सकता है कि रात को नींद नहीं आ रही थी तो सोचा कि बालकनी में घूम लूं, फिर इसको देखा… ऐसे कपड़े कौन सुखाता है यार, मतलब सुबह उठकर पता चला कि मैडम ने गाउन सुखा रखा है. पूरी रात कम से कम हनुमान चालीसा सुनी होगी मैंने इसके चक्कर में, ड्रेस ही दिखी हैंगर तो दिखा नहीं…
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि वाकई में ऐसे कौन कपड़े सुखाता है. लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं, एक यूजर ने लिखा- कमजोर दिल वाले इसे बिल्कुल न देखें… वहीं कुछ लोग इसे रात में डराने वाला भूत बता रहे हैं. (abplive.com)

Advertisement

Advertisement