Home » VIDEO : बुढ़ापे में हिचकोले मार रही ताऊ की जवानी… हैंडल छोड़ बाइक चलाते हुए आए नजर …
देश

VIDEO : बुढ़ापे में हिचकोले मार रही ताऊ की जवानी… हैंडल छोड़ बाइक चलाते हुए आए नजर …

सोशल मीडिया के इस जमाने में व्यूज और लाइक्स का चस्का हर किसी को लग गया है। उसे ही डुटाने में लोग दिन-रात जद्दोजहद कर रहे हैं। क्या जवान, क्या बुजुर्ग… सभी एक ही ट्रैक पर चल रहे हैं। इसके लिए वह हर तरह के जोखिम उठाने को भी तैयार हैं। अभी तक तो आपने नए लड़कों को बाइक पर स्टंट करते हुए देखा होगा। लेकिन इस बार एक 50-60 साल के ताऊ अपनी बाइक पर स्टंट करते हुए दिख रहे हैं। दरअसल, ताऊ अपनी बाइक हैंडल छोड़कर चला रहे हैं। इस कारनामे को जिन लोगों ने भी देखा वह यहीं कह रहा है कि ताऊ की जवानी बहुत मचल रही है।
सड़क पर नजर आए स्टंटबाज ताऊ


वायरल हो रहे 15 सेकंड के इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि ताऊ खाली रोड पर अपनी स्प्लेंडर बाइक तेजी से दौड़ा रहे हैं। ताऊ ने सफेद रंग का कुर्ता-पयजामा पहना है। इसके साथ ही वह बाइक के हैंडल से हाथ छोड़कर चला रहे हैं। इसके बाद वह चलती बाइक पर बैठे ही बैठे मचलने लगते हैं। फिर सीट पर लेट जाते हैं। इसके बाद वह बल्ले-बल्ले करते हुए लोगों को प3णाम कर रहे हैं। वहीं, पीछे से आ रहे बाइक सवार ने ताऊ के इस धाकड़ एक्शन को अपने कैमरे में कैद कर लेता है। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
लोगों ने ताऊ के जमकर मजे लिए
ताऊ के इस स्टंट को देखकर ये कह सकते हैं कि बाइक चाहे कोई भी चला रहा हो, ऐसा स्टंट करना खतरे से खाली नहीं है। ताऊ के इस वीडियो को ट्विटर पर @Ankitydv92 नाम के यूजर ने शेयर किया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है- इन लोगों के इन्हीं हरकतों की वजह से सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बंद की है। इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 4 लाख लोगों ने देखा और साढ़े चार हजार लोगो ने लाइक किया है। ताऊ का स्टंट देखने के बाद तमाम लोगों ने कमेंट कर लिखा – जवानी जिंदाबाद। कई लोगों ने कहा कि इस उम्र में कहीं बाइक से गिर गए तो हड्डियां फिर कभी जुड़ेंगी नहीं। (indiatv.in)

Advertisement

Advertisement