Home » धीरेंद्र शास्त्री से विदाई में लिपटकर रोईं बहनें…. बागेश्वर धाम में 156 कन्याओं के विवाह… हर दूल्हे को बाइक…
मध्यप्रदेश राज्यों से

धीरेंद्र शास्त्री से विदाई में लिपटकर रोईं बहनें…. बागेश्वर धाम में 156 कन्याओं के विवाह… हर दूल्हे को बाइक…

छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में शुक्रवार को गरीब परिवार की 156 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ. पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह आयोजन करवाया. विदाई की बेला आई तो नवविवाहित कन्याएं विवाह समारोह के मेजबान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से लिपटकर रोने लगीं. बड़े भाई की तरह शास्त्री ने भी दुल्हन बनी कन्याओं को आशीर्वाद दिया.
इस विशाल आयोजन की शुरुआत दूल्हा और दुल्हन के स्वागत से हुई. स्वागत खुद बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ढोल-नगाड़ों के साथ किया और जोड़ों का मंच तक लेकर आए. मंच पर एक-दूसरे को जयमाला पहनाने की रस्म अदा की गई.
मंच पर मौजूद अतिथियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उसके बाद मंडप ने नीचे होने वाली रस्में हुईं तो दूल्हा-दुल्हन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इन सभी जोड़ों ने जयमाला कार्यक्रम के साथ ही मंडप में सात फेरे लेते हुए एक दूसरे को अपनाया. बता दें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से इस वर्ष पंचम विवाह महोत्सव कराया गया. इस वर्ष सभी जोड़ों को 157 प्रकार की घरेलू सामग्री भेंट स्वरूप दी गई. इसमें मोटरसाइकिल से लेकर रामायण- गीता भी शामिल हैं.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 3 seconds ago

Advertisement

error: Content is protected !!