Home » कम बजट में हिमाचल के इस हिल स्टेशन को करें एक्सप्लोर, यादगार रहेगा टूर
Breaking देश राज्यों से

कम बजट में हिमाचल के इस हिल स्टेशन को करें एक्सप्लोर, यादगार रहेगा टूर

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती को निहारने हर साल यहां लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। वहीं यह प्रदेश अपने हर यात्री का बाहें पसारकर स्वागत करता है। यहां पर एडवेंचर लवर्स के साथ-साथ नेचर लवर और सुकून की तलाश करने वाले हर पर्यटक के लिए ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप बजट में सैर-सपाटा करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस राज्य को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यहां पर हरी-भरी घाटियां और बर्फ से ढके पहाड़ आपके मन को भा जाएंगे। वहीं अगर आप कम पैसों में हिमाचल प्रदेश में घूमने वाले ठिकानों की तलाश कर रहे हैं, तो आप कियारीघाट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

कियारीघाट हिल स्टेशन

कियारीघाट कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर स्थित एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। शिमला से 27 किमी और सोलन से करीब 19 किमी का सफर तय करने के बाद आप इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर पहुंच सकते हैं। कियारीघाट ओक, देवदार के पेड़ों से घिरी ये जगह भीड़ और शोरगुल से दूर है। ऐसे में आप यहां पर अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

द एप्पल कार्ट इन

कियारीघाट में ‘द एप्पल कार्ट इन’ सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है। परिवार, दोस्तों के साथ आप यहां पर बहुत अच्छा समय बिता सकते हैं। बताया जाता है कि यहां पर सालों पहले डाकघर हुआ करता था। लेकिन अब यहां पर बहुत सारे रेस्तरां हैं। जहां पर आप उत्तर भारतीय व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं।

चूड़धार अभ्यारण्य

कियारीघाट एक्सप्लोर करने के दौरान आपको चूड़धार अभ्यारण्य देखने जरूर आना चाहिए। यह सिरमौर जिले में स्थित है। आपको बता दें कि यह अभ्यारण्य करीब 56 वर्ग किमी में फैला हुआ है। इस स्थान को चूड़ीचंदानी के नाम से भी जाना जाता है। यहां भगवान शंकर शिरगुल महराज के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं।

करोल गुफा

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में करोल पर्वत पर करोल गुफा है। यह काफी पुरानी और रहस्यमई गुफा है। इस गुफा को देखने के लिए आपको करोल पर्वल चोटी तक सफर करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की मानें तो भगवान शिव शंकर और पांडवों ने इस गुफा में तपस्या की थी। जिस कारण इसे पांडव गुफा भी कहा जाता है। करोल गुफा के अंदर आप शिवलिंग के भी दर्शन कर सकते हैं।

ऐसे पहुंचे

कियारीघाट पहुंचने का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा शिमला में जुब्बल हट्टी है।

यदि आप ट्रेन से आना चाहते हैं, तो सबसे पास रेलवे स्टेशन कंडाघाट है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 9 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!