Home » रायपुर लोकसभा के लिए 45 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

रायपुर लोकसभा के लिए 45 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

रायपुर लोकसभा क्रमांक 8 के लिए कुल 45 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से 19 अप्रैल की गई। जिनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस से तिलक सोनकर, भारतीय जनता पार्टी से बृजमोहन अग्रवाल, बहुजन समाज पार्टी से ममता रानी साहू, इंडियन नेशनल कांग्रेस विकास उपाध्याय, राईट टू रिकाॅल पार्टी से अनिल महोबिया, भ्रष्टाचार मुक्ति पार्टी से मो. अमिन, आप सबकी अपनी पार्टी से आशीष कुमार तिवारी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से दयाशंकर निषाद, धूं सेना से नीरज सैनी पुजारी, आजाद समाज पार्टी (कांषी) से पिताम्बर जांगड़े, सुन्दर समाज पार्टी पीलाराम अनंत, भारतीय बहुजन कांग्रेस से भंजन जांगड़े (अधिवक्ता), आंबेडकराईट पार्टी आॅफ इंडिया से याशुतोष लहरे, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से लखमू राम टंडन, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विक्रम अडवानी, सोषलिस्ट यूनिटी सेंटर आॅफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) सेव् विश्वजीत हरोडे, शक्ति सेना (भारत देष) से सविता शैलेन्द्र बंजारे, हमर राज पार्टी से सुरेष कुमार नेताम, रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया (।) से हीरानंद नागवानी (अषोक भैया), निर्दलीय अमरनाथ चंद्रकार, डाॅ. ओमप्रकाश साहू, मो. इमरान खान, जलेबी कुमारी महानंद, दिनेश ध्रुव, मो. नासीर, नुरी खाॅं, नंदिनी नायक, पिलाराम बंजारे, प्रविशान्त सालोमन, प्रवीण जैन, बोधन लाल फरिकसा, इंजी. भानु प्रताप टांण्डे, मनोज वर्मा, याकुब खान, राजेश ध्रुव, राधेश्वरी गायकवाड़, रामकृष्ण वर्मा, रामप्रसाद प्रजापति, रोहित कुमार पाटिल, विनायक धमगाये, साने बाग, सुधांशु भूषण, सेमसन जाॅन, सैययद इरशाद ने नामांकन दाखिल किया है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 2 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!