Home » बीजेपी के पूर्व सांसद को दो साल कैद, जानियें क्या है मामला
Breaking क्रांइम गुजरात देश राज्यों से

बीजेपी के पूर्व सांसद को दो साल कैद, जानियें क्या है मामला

गुजरात के गांधीनगर की एक अदालत ने शनिवार को भाजपा के एक पूर्व लोकसभा सदस्य को चैक बाउंस होने के एक मामले में दो साल कैद और 2.97 करोड़ रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना नहीं चुकाने पर तीन महीने की और जेल काटनी होगी। यह मामला 14 लाख 85 हजार रुपए के एक चेक बाउंस से जुड़ा हुआ है। कलोल में प्रधान वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश डी एस ठाकुर ने यह आदेश भी दिया कि सुरेंद्रनगर के पूर्व सांसद देवजी फतेपुरा यदि जुर्माने की 2,97,10,000 रुपए की राशि में से 2.97 करोड़ रुपए का भुगतान फरियादी प्रभातसिंह ठाकुर को नहीं कर पाए तो उन्हें तीन महीने की अतिरिक्त कैद की सजा काटनी होगी। ठाकुर के वकील भानु पटेल ने यह जानकारी दी। पटेल ने कहा कि फतेपुरा का 14,85,000 रुपये का चेक बाउंस हो गया था और पूर्व सांसद ने इस संबंध में भेजे गये एक नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। इसके बाद ठाकुर अदालत पहुंचे। पटेल ने कहा कि फतेपुरा ने 2018 में एक भूमि सौदे के सिलसिले में ठाकुर से यह राशि ली थी और उसे लौटाने के लिए चेक दिया था। यह सौदा हो नहीं सका था। फतेपुरा 2014 में सुरेंद्रनगर से लोकसभा चुनाव जीते थे लेकिन भाजपा ने 2019 में उन्हें टिकट नहीं दिया था।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 1 minute ago

Advertisement

error: Content is protected !!