Home » छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा की देन – जितेन्द्र वर्मा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा की देन – जितेन्द्र वर्मा

छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर भाजपा ने मनाया राज्य स्थापना दिवस

पाटन। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाटन नगर के बठेना चौक (एसडीएम कार्यालय) स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पाटन नगर वासियों को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने 1999 में रायपुर की सभा में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण करने का वचन दिया था और छत्तीसगढ़ की जनता से प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों में विजयी बनाने का आव्हान किया था हालांकि छत्तीसगढ़ की जनता ने 7 सीटों में ही भाजपा को अपना समर्थन दिया इसके बावजूद अटल बिहारी वाजपेयी ने जो कहा वो किया और प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने के चंद महीनों में ही जनता से किया गया वादा पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की मांग स्वतंत्रता के बाद से लगातार 52 वर्षों तक होती रही लेकिन 52 सालों के दौरान किसी भी केंद्र सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया परंतु अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ की जनभावनाओं को सम्मान देते हुए राज्य निर्माण करके प्रत्येक छत्तीसगढ़िया का सिर स्वाभिमान से ऊंचा किया। छत्तीसगढ़ राज्य अटल जी और भाजपा की देन है जिसके लिए संपूर्ण छत्तीसगढ़वासी सदैव अटल जी के प्रति कृतज्ञता रखते हैं। कार्यक्रम में दुर्ग भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, पाटन नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष योगेश (निक्की) भाले, भाजयुमो जिला मंत्री केवल देवांगन, भाजयुमो मध्य पाटन मण्डल अध्यक्ष कुणाल शर्मा, महामंत्री सागर सोनी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष अवधेश ठाकुर, मिलन देवांगन, जयप्रकाश साहू, कोमल यादव सहित पाटन के कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 22 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!