Home » कैंसर जानलेवा है, ये तो सच है! लेकिन कितनी तरह के कैंसर होते हैं और कितने खतरनाक ये पता है?
Breaking देश राज्यों से हेल्थ

कैंसर जानलेवा है, ये तो सच है! लेकिन कितनी तरह के कैंसर होते हैं और कितने खतरनाक ये पता है?

कैंसरएक गंभीर और डरावनी बीमारी है. इस बीमारी को लेकर लोगों के अंदर काफी ज्यादा डर होता है. लिवर कैंसर (Liver Cancer), ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor), लंग्स कैंसर (Lungs Cancer), ब्लड कैंसर (Blood Cancer), माउथ कैंसर (Mouth Cancer), स्किन कैंसर (Skin Cancer) के नाम ज्यादा सुनते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कैंसर के कई प्रकार हैं. जिसका नाम अब तक आपने सुना भी नहीं होगा. अगर आपको कैंसर के दूसरे टाइप के बारे में हम बता दें तो आप कहेंगे क्या ऐसी जगह पर भी कैंसर हो सकता है? जी हां, कैंसर जैसी गंभीर और खतरनाक बीमारी कहीं भी हो सकती है और आज हम इसी को लेकर चर्चा करेंगे कि? कितने तरह के कैंसर होते हैं? और कौन सा वाला कैंसर ज्यादा खतरनाक है?

कैंसर क्या है?

आजकल की मॉर्डन जैसी लाइफस्टाइल में कई गंभीर बीमारी हमारे आसपास है. लेकिन इन्हीं बीमारियों के बीच कैंसर एक सबसे ज्यादा डरावनी बीमारी है. शरीर में कई खराब सेल्स होते हैं. जब शरीर नए सेल्स बनाता है तो पुराने सेल्स खराब होकर खुद खत्म हो जाते हैं. लेकिन जब कैंसर किसी शरीर में प्रवेश कर जाती है तो रेड ब्लड सेल्स और व्हाइट ब्लड सेल्स के बीच का बैलेंस पूरी तरह बिगड़ जाता है.और खराब सेल्स लगातार बढ़ने लगते हैं और यही खराब सेल्स कैंसर का रूप ले लेती है.

खराब सेल्स जिस तरीके से बढ़ते हैं वह जल्द ही कैंसर वाले ट्यूमर बना लेती है. कैंसर को दुनिया की सबसे गंभीर बीमारी माना गया है. साथ ही दुनियाभर में मरने वाले लोगों के प्रमुख कारणों में से एक कारण कैंसर को माना गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक पूरे दुनिया में साल 2020 तक 6 में से एक आदमी कैंसर की बीमारी के कारण मरते थे. वहीं रिसर्चर कैंसर की बीमारी पर कई सालों से रिसर्च कर रहे हैं. कैंसर का मुख्य कारण म्यूटेशन या आपके सेल्स में डीएनए में होने वाले चेंजेज है. कैंसर आपको जेनेटिक कारणों की वजह से भी हो सकते हैं.

इन वजहों से 33 प्रतिशत लोग कैंसर के कारण मरते हैं

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक लगभग 33 प्रतिशत लोगों के कैंसर से होने वाली मौत तंबाकू, शराब, उच्च बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई), कम फल और सब्जी खाने और पर्याप्त शारीरिक गतिविधि न करने के कारण होता है.

कैंसर के इतने प्रकार शायद ही आपने पहले सुना होगा

कार्सिनोमा एक ऐसा कैंसर है जो स्किन या उन टिशूज में शुरू होता है जो दूसरे ऑर्गन बनाते हैं.

सारकोमा हड्डियों, मांसपेशियों, कार्टिलेज, ब्लड वेसल्स से रिलेटेड कैंसर है.

ल्यूकेमिया बोन मैरो का कैंसर है. जो ब्लड सेल्स से रिलेटेड है.

इम्यून सिस्टम से जुड़े कैंसर का नाम लिमफोमा और मायलोमा.

इन सब के अलावा और भी कैंसर के टाइप्स हैं:

अपेंडिक्स कैंसर

ब्लाडर कैंसर

ब्रेन कैंसर

हड्डी का कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर

सर्वाइकल कैंसर

कोलन या कोलोरेक्टल कैंसर

डुओडनल कैंसर

कान का कैंसर

इंडोमेटरियल कैंसर

इसोफेजियल कैंसर

दिल का कैंसर

गॉल ब्लैडर का कैंसर

किडनी का कैंसर

लैरिंजियल का कैंसर

ल्यूकेमिया

होंठ का कैंसर

लिवर कैंसर

फेफड़ों का कैंसर

लिंफोमा

मेसोथेलियोमा

मायलोमा

मुंह का कैंसर

ओवेरियन कैंसर

पेनक्रियाटिक का कैंसर

पेनाइल का कैंसर

प्रोस्टेट कैंसर

रेक्टल का कैंसर

स्किन कैंसर

छोटी आंत का कैंसर

स्पलीन का कैंसर

पेट या गैस्ट्रिक कैंसर

टेस्टीकूलर का कैंसर

थायराइड कैंसर

यूटरिन कैंसर

वजाइनल कैंसर

वुल्वर कैंसर

कैंसर अपने आप में एक गंभीर बीमारी है. कैंसर किसी भी टाइप को हो यह इंसान के लिए खतरनाक ही है. लेकिन अगर आपको कैंसर की बीमारी का पता इसके फर्स्ट स्टेज में भी लग जाए तो आप जिंदगी कुछ दिनों तक बच सकती है.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 28 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!