Home » नवाचारी पहल : छेरछेरा के तर्ज पर पैरादान तिहार मनाकर गौठानों में हो रहा पैरादान
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश

नवाचारी पहल : छेरछेरा के तर्ज पर पैरादान तिहार मनाकर गौठानों में हो रहा पैरादान

राजनांदगांव । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से जिले के विधानसभाओं में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किसानों से पराली ना जलाने तथा गौठान में पशुओं के चारा व्यवस्था के लिए पैरादान करने का आव्हान किया गया था। जिसके बाद कलेक्टर डोमन सिंह के नेतृत्व में तथा जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों ने गांव-गांव में छेरछेरा पर्व की तरह ही पैरादान तिहार का आयोजन कर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पैरादान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर सिंह ने किसान से खेतों में पड़े पराली को जलाने के बजाये गौठानों में पशुओं के चारे के लिए पैरादान करने की अपील की है।  

छेरछेरा छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहारों में से एक त्यौहार है। इसी परम्परा के अनुसार  पैरादान तिहार को उल्लास से मनाने गांव में महिला समूह की टीम कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ गाजे-बाजे और गुलाल के साथ किसानों और ग्रामीणों के घर-घर जाकर छेरछेरा-छेरछेरा गौठान पर पैरा हेरा-हेरा अपील के साथ गौठान के लिए पैरादान की मांग की जा रही है। खेत-खलिहानों में पैरादान करने के लिए किसान व महिलाओं में उत्साह व उल्लास है। पूरे गांव में त्यौहार जैसा माहौल बन रहा है। जिले के सभी विकासखंडों में इसी तरह पैरादान तिहार मनाकर ग्रामीणों को पराली ना जलाकर पैरादान करने जागरूक किया जा रहा है। पराली जलाने से पूरे गांव के वातावरण प्रदूषित होने के साथ ही भूमि की उर्वरता को गंभीर रूप से प्रभावित करता है।

उप संचालक कृषि जीएस धुर्वे ने बताया कि अभियान अंतर्गत अब तक राजनांदगांव विकासखण्ड के सभी 112 ग्राम पंचायतों में औसतन 5-6 ट्रॉली पैरा के साथ 8300 क्ंिवटल पैरादान गौठानों के लिए प्राप्त हुआ है। सहायक संचालक कृषि टीकम ठाकुर ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 40 हजार क्विंटल पैरादान किया जा चुका हैं। उल्लेखनीय है कि तिहार में एक ओर जहां विभागीय अमले जोर शोर प्रयास कर रहे हंै, वहीं दूसरी ओर गांवों में भी पैरादान के लिए अलग तरह का उत्साह दिख रहा है। गांव-गांव में महिला समूह घर-घर जाकर पैरादान की अपील कर रही हैं। गौठानों में पैरादान के लिए किसानों की ओर से स्वयं के ट्रेक्टर, बैलगाड़ी, गठ्ठे अन्य माध्यम से  पैरादान कर रहे हंै।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 3 seconds ago

Advertisement

error: Content is protected !!