Home » खुशहाली के आशियाने से बदलती जिन्दगी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

खुशहाली के आशियाने से बदलती जिन्दगी

टपकते छत की सालाना मरम्मत से मिली राहत

पूर्ण हुआ सर्व सुविधायुक्त पक्के आवास का सपना

टपकते छत की सालाना मरम्मत से मिली राहत

आवास की धनराशि के साथ मनरेगा के तहत मिला  90 दिनों का काम

रायपुर.

पूर्ण हुआ सर्व सुविधायुक्त पक्के आवास का सपना

हर नागरिक का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ आराम से जीवन व्यतीत कर सके। लेकिन अधिकतर लोगों का यह सपना आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते पूरा नहीं हो पाता । ऐसा ही रायपुर जिले के ग्राम पंचायत धरसींवा के निवासी रमेश यादव के साथ भी था। रमेश के पास रहने के नाम पर मिट्टी का ही मकान था जिसमें रहकर उनका जीवन यापन चल रहा था। रमेश यादव अपनी रोजी-रोटी के लिये मुर्गी पालन, गाय-भैंस एवं बकरी पालन से अपना जीवन यापन कर रहे थे जिससे माह में 6-7 हजार रुपये आमदनी होती थी। अपने मिट्टी के घर में वो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गरीबी और तंगहाली की जिंदगी जी रहे थे। जहां बरसात के दिनों में टपकती छत, टूटती दीवारों ने उनके चेहरे की मुस्कान छीन ली थी।
जिन्दगी की इसी उठापटक में सरस्वती यादव को एक दिन ग्राम पंचायत से प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण से पक्का आवास मिलने की जानकारी हुई। उन्हें  कुछ दिनों के बाद आवास स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ। नवंबर 2020 में रमेश ने अपने आवास का निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जिसके लिए तीन किस्तों में आवास की एक लाख बीस हजार की धनराशि उन्हें बैंक खाते में मिली। साथ ही मनरेगा के तहत 90 दिनों का काम भी मिला। शासन से मिली राशि और मनरेगा से हुई आय से उन्होंने अपना घर बनवाया। अप्रैल 2022 में उनका सर्व सुविधायुक्त आवास बनकर पूर्ण हुआ। जिसमें बिजली फिटिंग, नल कनेक्शन का कार्य किया गया जिससे वह और उनका परिवार आवास में आराम से जीवन यापन कर सके। योजना के अभिसरण से मिलने वाली स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, मनरेगा के तहत 90 दिवस का रोजगार, राशन कार्ड से अनाज का लाभ भी मिला। शासन से संचालित योजनाओं का लाभ मिलने से रमेश यादव/सरस्वती यादव का परिवार अपने बच्चों के साथ हंसती खेलती जिंदगी जी रहे है। सरस्वती यादव बताती है की वो शासन के आभारी है, जिन्होने गरीबों को उनके सपने को पूरा करने का अवसर दिया। आज उनके कारण ही हम पक्के मकान में रह रहे है।
उल्लेखनीय है की गरीबों के सपने को साकार करने के लिए शासन द्वारा ”प्रधानमंत्री आवास योजना” चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से ऐसे गरीब परिवार जिनके पास अपना पक्का मकान नही था और निर्धनता के कारण अपना आवास बनाने में असमर्थ थे, को इस योजना का लाभ देकर सरकार द्वारा गरीबों का सपना साकार किया जा रहा है। अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है और दिया जा रहा है। ”प्रधानमंत्री आवास योजना” गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 17 seconds ago

Advertisement

error: Content is protected !!