Home » ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

क्रेडा के तत्वाधान में किया गया आयोजन
बिलासपुर.

ऊर्जा संरक्षण

क्रेडा एवं बी.ई.ई. के तत्वाधान में जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से दिसंबर माह में ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता विषय पर जिला स्तरीय चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के लिए विभिन्न विद्यालयों से छात्रों का चयन जिला स्तर पर किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में ग्रुप “ए” में शा.पू.मा. शाला बहतराई की छात्रा कु. रीमा सूर्यवंशी ने प्रथम स्थान, ड्रीमलैण्ड उ. मा. शाला सरकण्डा के छात्र आयुष देवांगन ने द्वितीय स्थान, शा.पू.मा.शाला चिल्हाटी मोपका की छात्रा कु. रंजना यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ग्रुप बी में प्रोग्रेसिव कान्वेंट उ. मा. शाला जरहाभाठा के छात्र प्रेमप्रकाश सिंह ने प्रथम स्थान, शा.उ.मा. शाला उस्लापुर की छात्रा कु. रेणु यादव ने द्वितीय स्थान और शा.उ.मा. शाला सेंदरी के छात्र सागर डहरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता ग्रुप ए में शा.उ.मा.शाला सेंदरी की छात्रा कु. अनुष्का सोनवानी ने प्रथम स्थान, ड्रीमलैण्ड उ.मा. शाला सरकण्डा की छात्रा कु. निलिमा बुनकर ने द्वितीय स्थान, शा.पू.मा. शाला बहतराई की छात्रा कु. निकिता सूर्यवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ग्रुप बी में लाला लाजपतराय हायर सेकेण्डरी कूल खपरगंज से आरिश महिलांगे ने प्रथम स्थान, ड्रीमलैण्ड उ. मा. शाला सरकण्डा की छात्रा कु. स्नेहा साहू ने द्वितीय स्थान, मल्टीपरपज उ. मा. शाला खम्हरिया के छात्र मनीष केसकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रेडा द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई। शिक्षा विभाग और सभी विद्यालयों को कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने आभार भी व्यक्त किया गया।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 20 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!