Home » मोबाइल ऐसे बना किशोरी के लिए जान का दुश्मन…!
Breaking क्रांइम देश राजस्थान

मोबाइल ऐसे बना किशोरी के लिए जान का दुश्मन…!

demo pic

कोटा। आज के आधुनिक युग में संचार क्रांति के दौर में मोबाइल हर किसी के आवश्यक है, लेकिन इसका उपयोग भी अति करना स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक है। लेकिन हम जो यहां आपको बताने जा रहे है वह यह है कि मोबाइल की वजह से एक 16 वर्ष की युवती की जान चली गई। हुआ यूं कि युवती देर रात तक मोबाइल चला रहा थी कि तभी उनके परिजनों ने उसे इसके लिए जमकर फटकार लगाई। परिजनों की फटकार युवती को इतनी नागवार गुजरी कि उसने आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा लिया। मामला राजस्थान के कोटा शहर के लाडपुरा क्षेत्र का है जहां जाकिर हुसैन की सोलह वर्षीय पुत्री जबिता शनिवार की देर रात तक मोबाइल को चलाए हुए थी। इसको लेकर उसके परिजनों ने उसे डांटते हुए मोबाइल बंद कर सो जाने को कहा। परिजनों की डांट किशोरी को इस कदर अखरी कि उसने दूसरे कमरे में जाकर जहर खा लिया। कुछ देर बाद वह घबराकर चिखने लगी। उसका शोर सुनकर घबराए हुए परिवार के लोग उसे एमबीएस अस्पताल लेकर आये जहां उपचार के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया। (एजेंसी)

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 2 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!