Home » दुल्हन को लेकर लौट रही गाड़ी को किन्नरों ने ग्रीन सिग्नल पर रोका
Breaking देश राज्यों से

दुल्हन को लेकर लौट रही गाड़ी को किन्नरों ने ग्रीन सिग्नल पर रोका

demo pic

दिल्ली की सड़कों पर अक्सर आपको किन्नरों का समूह नजर आ जायेगा जो सड़क पर चलते फिरते लोगों को घेर कर उनसे पैसों की मांग करते हैं. आजकल ये समूह दिल्ली की ट्रैफिक लाइट के आसपास ज्यादा सक्रिय हैं, जहां गाडिय़ों के धीरे होते ही ये उसे घेर लेते हैं और फिर पैसों की मांग करने लगते हैं. कभी-कभी तो ये इतने पैसों की मांग करते हैं कि कई बार लोग इनसे झुंझला जाते हैं. ऐसा ही कुछ नजर आया आज सुबह आईटीओ की ट्रैफिक लाइट के पास जहां दुल्हन को लेकर लौट रही एक गाड़ी को किन्नरों ने घेर लिया और पैसों की मांग करने लगे. इस बीच सिग्नल भी ग्रीन हो गया बावजूद इसके उन्होंने गाड़ी को बढऩे नहीं दिया जिसके बाद गाड़ी के अंदर बैठा दूल्हा बाहर निकला और सड़क की दूसरी तरफ खड़ी पीसीआर वैन में बैठे पुलिसकर्मियों से मदद की मांग की. हद तो तब हो गयी जब पुलिसकर्मियों के समझाने और अनुरोध करने के बाद भी उन मांगने वालों ने दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी को बढऩे नहीं दिया और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे. इस बीच किसी तरह से पुलिस ने उनकी गाड़ी को वहां से बढ़वाया. इस घटना का वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद, कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. ज्यादातर कमेंट में इन मांगने वाले लोगों के प्रति लोगों की खीज ही नजर आयी.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 18 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!