Home » उड़ते फ्लाइट में बेहोश हुआ पायलट, हवा में अटकी लोगों की सांसें; ‘देवदूत’ ने बचाई जान
Breaking देश राज्यों से विदेश

उड़ते फ्लाइट में बेहोश हुआ पायलट, हवा में अटकी लोगों की सांसें; ‘देवदूत’ ने बचाई जान

file foto

कई बार ऐसा होता है कि इंसान सफर के दौरान बीमार हो जाता है और कभी-कभी तो हालत सीरियस भी हो जाती है, पर क्या कभी आपने सोचा है कि अगर उड़ते फ्लाइट में पायलट की हालत ऐसी हो जाए तो क्या होगा? ये सोचकर ही रूह कांप जाती है. कुछ ऐसा ही मामला अमेरिका में देखने को मिला है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल, बीते बुधवार को साउथवेस्ट एयरलाइंस के एक प्लेन ने लास वेगास से उड़ान भरी थी और ओहायो के कोलंबस की ओर बढ़ रहा था. इसी बीच विमान के पायलट की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश हो गया. इसके बाद देवदूत बनकर आए एक शख्स ने विमान उड़ाने में को-पायलट की मदद की और यात्रियों की जान बचा ली. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के अंदर एक ऑफ-ड्यूटी पायलट भी सफर कर रहा था, जो किसी अन्य एयरलाइंस में काम करता है. पायलट की तबीयत खराब होने के बाद वह फ्लाइट डेक में गया और उसने रेडियो संचार का जिम्मा संभाल लिया, जबकि फ्लाइट के दूसरे पायलट ने विमान उड़ाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फ्लाइट क्रू मेंबर ने बताया कि पायलट के पेट में अचानक दर्द होने लगा था और फिर लगभग पांच मिनट बाद वह बेहोशी की हालत में चला गया. इसके बाद ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी सूचना दी गई और बताया गया कि पायलट की तबीयत खराब हो गई है, उन्हें तुरंत एंबुलेंस की जरूरत है. ऐसे में विमान को लास वेगास वापस लौटने को कहा गया. इस दौरान विमान करीब 1 घंटे 17 मिनट तक हवा में रहा और बिना किसी मुश्किल के लास वेगास लौट आया. विमान में सफर कर रहे ऑफ-ड्यूटी पायलट ने विमान को सुरक्षित लैंड कराने में मदद की. इसके बाद एक दूसरे चालक दल ने फ्लाइट को संभाला और यात्रियों को सुरक्षित कोलंबस तक पहुंचाया. साउथवेस्ट एयरलाइंस ने उस ऑफ-ड्यूटी पायलट को धन्यवाद कहा है, जिसने आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए कदम बढ़ाया. एयरलाइंस के प्रवक्ता क्रिस पेरी ने कहा कि हम ऑफ-ड्यूटी पायलट के पेशेवर अंदाज की सराहना करते हैं और साथ ही ऐसी स्थिति में यात्रियों के धैर्य बनाए रखने की भी हम सराहना करते हैं.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 22 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!