Home » दो महिलाओं के बीच लड़ाई के चक्कर में बेमौत मारे गए मकान मालिक
Breaking राज्यों से विदेश

दो महिलाओं के बीच लड़ाई के चक्कर में बेमौत मारे गए मकान मालिक

demo pic

किराएदार महिला और उसकी मकान मालकिन के बीच बिजली के बिल के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो रहा था. मकान मालकिन के पति ने पत्नी और महिला किराएदार के बीच हो रही झड़प को शांत कराने की कोशिश की. मकान मालिक जब दोनों महिलाओं के बीच-बचाव में फंसा तो किराएदार महिला ने उसके अंडकोष दबाकर मार डाला. हालांकि, आरोपी महिला ने किसी पुरुष की हत्या करने के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. कथित रूप से मकान मालिक के अंडकोष दबाकर उसे मार डालने की आरोपी महिला का नाम इफियोमा ओस्साई है. जबकि दो महिलाओं के बीच बिजली बिल को लेकर शुरु हुई लड़ाई के चक्कर में बेमौत मारे गए मकान मालिक का नाम मंडे ओलादेले था. मंडे ओलादेले के भाई ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. घटना 11 मार्च 2023 को दक्षिण-पश्चिमी नाइजीरिया के सांगो-ओटा की है. घटना को लेकर अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों को 33 साल की ओसाई ने खारिज कर दिया है. उनके मुताबिक, “जब बिजली बिल को लेकर उनका मकान मालकिन के साथ झगड़ा हो रहा था तो बीच में मकान मालिक को घुसने क्या जरूरत थी. वो भी पत्नी का पक्ष लेने ही आया था और बहुत गुस्से में था. अगर उसे झगड़ा शांत करवाना ही था तो वो हिंसक क्यों हुआ? उसकी मौत मेरे द्वारा उसके गुप्तांग (अंडकोष) को दबाने से नहीं हुई है, वो तो धक्का-मुक्की में हादसे का शिकार होकर मरा है.” : वहीं दूसरी ओर पीडि़त परिवार और चश्मदीदों के मुताबिक, दोनों महिलाओं के बीच झगड़े में मकान मालिक ने बीच-बचाव किया था जिस वजह से किराएदार महिला इफियोमा ओस्साई और ज्यादा उग्र-हिंसक हो उठी थी. परिजनों ने दावा किया है कि इफियोमा ओस्साई जिस मौत को हादसा बता रही है, असल में वह कत्ल है. उसने गुस्से में जान-बूझकर तब तक मकान मालिक मंडे ओलाडेले के अंडकोष को दबाए रखा जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई. यह हादसा कैसे हो सकता है? यह तो कत्ल का मामला है. नाइजीरिआई अखबार पंच में प्रकाशित खबर के मुताबिक, आरोपी महिला ने कहा है कि उसे हैरत है कि जिसकी मौत का आरोप मुझपर लगाया जा रहा है, कहा जा रहा है कि मैंने उसके अंडकोष दबा रखे थे जिससे उसकी मौत हो गई. वो शख्स तो लड़ाई के काफी देर बाद मरा है. तो फिर मैंने उसे कैसे मार डाला? लड़ाई के बाद घर जाकर क्या हुआ मकान मालिक के साथ इसकी जांच जरूरी है.” बिजली बिल के मुद्दे पर शुरु हुई मामूली सी लड़ाई में मकान मालिक को मार डालने की आरोपी महिला ने आगे कहा, जब वह उसे मार रही थी. तब क्या मौके पर मौजूद भीड़ में ऐसा कोई नहीं था जो मुझे काबू कर लेता और रोक देता. वह दो बच्चों की अकेली मां हैं. वह जानती हैं कि मर्द के कौन से अंग बेहद नाजुक होते हैं. जिन पर चोट पहुंचने से उसकी जान तक जा सकती है. साथ ही बात भी तब बढ़ी जब अप्रत्याशित रूप से बढ़े हुए आए बिजली बिल की बात सुलझाने के बजाए, मकान मालिक और उसकी पत्नी घर में झगड़ा करने के लिए आ घुसे. बिजली के बढ़े हुए बिल के लिए मकान मालिक और उसकी पत्नी ही जिम्मेदार थे. इसके बाद भी वे दोनो किराएदार महिला को कॉलगर्ल कह रहे थे. महिला ने कहा कि वे मुझे घर से निकालने की धमकी दे रहे थे. पहले तो मकान मालिक ने ही मुझे थप्पड़ मारा. मैंने तो सिर्फ उन दोनो से (मकान मालिक और मालकिन) से अपना बचाव भर किया था. मकान मालकिन ने तो मेरे चेहरे और बदन को नाखूनों से बुरी तरह खुरेंच भी दिया. स्थानीय पुलिस प्रवक्ता एबिंबोला ओयेमी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि आरोपी किराएदार महिला ओसाई को गिरफ़्तार कर लिया गया है. संदिग्ध महिला ने झगड़े की जड़ में बिजली के बढ़े हुए बिल और मकान मालिक व उसकी पत्नी को ही जिम्मेदार बताया है. दोनो ही पक्षों से पूछताछ की जा रही है. ताकि सच निकल कर सामने आ सके. पुलिस आयुक्त फ्रैंक एमबीए ने कहा, “आगे की जांच और अभियोजन के लिए, आरोपी महिला ओसाई को व इस हत्याकांड की जांच, राज्य आपराधिक जांच विभाग के मानव वध खंड को, स्थानांतरित करने का आदेश दे दिया गया है. आगे की जांच अब वहीं होगी.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 1 minute ago

Advertisement

error: Content is protected !!