Home » खुद को मंत्री का ओएसडी बताकर करोड़ों की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ देश

खुद को मंत्री का ओएसडी बताकर करोड़ों की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

नौकरी लगाने के नाम पर करीबन 1 दर्जन लोगों से करोड़ो रुपए की ठगी करने वाले दम्पत्ति गिरफ्तार हुए हैं। आरोपी खुद को मंत्री को ओएसडी बताकर पीड़ितों को झांसे में लेते थे और नौकरी लगाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठते थे। इन्होने लगभग दर्जन भर लोगों को अपना शिकार बनाया और डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी की। आरोपी रोशन लाल मिश्रा स्वयं को मंत्री का ओएसडी बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को अपने झांसे में लेता था। वहीं उसकी पत्नी महासमुंद में होम्योपैथी डॉक्टर है। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।

दरअसल झामन लाल निर्मलकर ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराई  कि उसके पड़ोसी डॉ टंकेश्वरी समुंद जो महासमुंद में आयुर्वेद विभाग सरकारी होम्योपैथ डॉक्टर के रूप में पदस्थ है तथा उसका पति रोशन लाल मिश्रा जिसने स्वयं को मंत्री का ओ.एस.डी. बताकर प्रार्थी को उसके रिश्तेदारों की विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का वादा किया था। रोशन लाल मिश्रा प्रार्थी का पड़ोसी था जिसके कारण प्रार्थी उसकी बातों पर विश्वास करके अपने रिश्तेदारों की नौकरी लगवाने अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग किश्तों में कुल 1 करोड़ 55 लाख रूपये नगद व ऑनलाईन दिया था। लेकिन रोशन लाल मिश्रा एवं डॉ. टंकेश्वरी समुंद ने नौकरी नही लगवाई। प्रार्थी ने अपनी रकम वापस मांगी तो वे उसे घुमाने लगे। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 106/23 धारा 419, 420, 406, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रार्थी तथा उसके रिश्तेदारों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में आरोपी रोशन लाल मिश्रा तथा डॉ. टंकेश्वरी समुंद की पतासाजी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपी – रोशन लाल मिश्रा पिता सीताराम मिश्रा उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्र0 54, शिव विहार, ग्राम डूंडा, थाना मुजगहन रायपुर। डॉ. टंकेश्वरी समुंद पति रोशन लाल मिश्रा उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्र0 54, शिव विहार, ग्राम डूंडा, थाना मुजगहन रायपुर।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 15 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!