Home » बेरोजगारी! 10वीं पास के लिए वेकैंसी… 55 लाख आवेदन… बीटेक, एमटेक और एमबीए वाले भी कतार में… और पद… पढ़ें पूरी खबर….
एक्सक्लूसीव देश

बेरोजगारी! 10वीं पास के लिए वेकैंसी… 55 लाख आवेदन… बीटेक, एमटेक और एमबीए वाले भी कतार में… और पद… पढ़ें पूरी खबर….

demo pic

उत्‍तर प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी का आलम क्या है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां सरकारी नौकरी पाने के लिए बीटेक, एमटेक और एमबीए वाले पढ़े-लिखे लोगों ने चपरासी ,चौकीदार, जमादार, माली और गेटकीपर बनने के लिए आवेदन किया है.
कर्मचारी चयन आयोग की बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS नॉन-टेक्निकल) और हवलदार( सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) 2022 के लिए लगभग 55,21,917 अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं. इनमें से 19,04,139 आवेदक प्रयागराज के SSC मध्य क्षेत्र दफ्तर के अधीन आने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं.
SSC ने निकाली थी 10वीं पास की भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, SSC ने 20-22 के लिए MTS के लगभग 10,880 और हवलदार सीबीआईसी एंड सीबीएन के 529 पदों के लिए 18 जनवरी से 24 फरवरी तक आवेदन मांगे गए थे. इसके लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित थी जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को नियमानुसार छूट का भी प्रावधान था. भर्ती के लिए टियर I कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा 02 मई से शुरू हुई थी जो कि 20 जून तक जारी रहेगी.
55 लाख से अधिक हुए आवेदन
बता दें कि केंद्र सरकार के कार्यालयों में MTS के तहत चतुर्थ श्रेणी के पदों को भरा जाता है. इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल है, लेकिन नौकरी पाने के लिए बीटेक, एमटेक, एमबीए, बीबीए, एमसीए, बीसीए, बीएड, एलएलबी, एमएससी जैसी डिग्री रखने वाले अभ्यार्थी भी आवेदन कर रहे हैं. केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में विभागों एवं कार्यालय में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर बनने के लिए देशभर के लगभग 55 लाख से अधिक बेरोजगार लाइन में खड़े हैं. (aajtak.in)

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 27 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!