Home » बलरामपुर से बीजापुर तक बैठक कर रहे संविदा कर्मी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

बलरामपुर से बीजापुर तक बैठक कर रहे संविदा कर्मी

रायपुर . छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले वर्तमान सरकार के चुनाव पूर्व जन घोषणा पत्र में किए गए नियमितिकरण वादे को पूरा करने को लेकर 16 मई 2023 से 21 जून 2023 तक राज्य के 33 जिले के जिलाधीश को ज्ञापन सौंपने संविदा नियमितिकरण रथयात्रा निकाली गई है। जिसका जिलों और रास्ते में पड़ने वाले ब्लाक मुख्यालय में संविदाकर्मी गाजे बाजे और फटाकों के साथ स्वागत कर यात्रा में शामिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी इनसे किया हुआ वादा पूरा नहीं किया है, जिससे संविदा कर्मियों में नाराजगी है। रथयात्रा के माध्यम से ये सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाह रहे है। रथयात्रा को लेकर प्रदेशभर के संविदा कर्मियों में उत्साह का संचार हुआ है। जिलों में विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मी रथयात्रा के आने से पहले बैठक कर एकजुट हो रहे है। सूत्रों को माने तो कई जिलों में रथयात्रा की भव्य स्वागत की तैयारियां चल रही है। वर्तमान में 5 दिनों की इस रथयात्रा में 5 जिले क्रमशः जांजगीर चांपा, शक्ति, सारंगगढ़ रायगढ़ , जशपुर यात्रा पूरी कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 1 minute ago

Advertisement

error: Content is protected !!