Home » बढ़ रहा सेक्स बाजार! पैसिफिक मॉल में 100 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार
Breaking एक्सक्लूसीव क्रांइम दिल्ली देश

बढ़ रहा सेक्स बाजार! पैसिफिक मॉल में 100 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा सेक्स बाजार के चलते पैसेफिक मॉल में आठ स्पा सेंटरों पर पुलिस छापे के बाद पुलिस ने 11 स्पा सेंटरों के मालिकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया। कल सात स्पा प्रबंधकों को जेल भेज दिया। पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ इस मामले में लिंक रोड थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि बुधवार को पड़े छापे में पुलिस ने लगभग १०० लोगों को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि बुधवार को पुलिस ने महाराजपुर बार्डर स्थित पैसेफिक मॉल में आठ स्पा एवं मसाज सेंटरों पर छापा मारा था। मौके से 99 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें 60 युवतियां और 39 युवक शामिल थे। देर रात तक चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने सात लोगों को जेल भेज दिया, जबकि 32 पुरुषों के चालान किए गए। 58 महिलाओं का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए लोग दिल्ली, गाजियाबाद तथा नोएडा के हैं। एक युवक नैनीताल का पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक टीएचए के स्पा सेंटरों पर अब लगातार निगरानी की जाएगी। पुलिस के मुताबिक, कुशाल कुमार, प्रीत कौर, सुभाष कुमार, रोहित, रेनू, रोहित और सुमित को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सभी स्पा सेंटरों के प्रबंधक हैं, जबकि ११ आरोपी फरार हैं। इनमें रिंकू, राजकुमार, दीप, विशाल, दीपक और मोहन, पिंटू, गौरव, साहिल, आशीष और राहुल हैं। यह सभी राज, स्वाधिका, हेवन, अरोमा, अरमान, रायल और रुद्रा स्पा एवं मसाज सेंटर के मालिक हैं।

भारी मात्रा में बरामद हुआ सामान – पुलिस का कहना है कि पैसेफिक मॉल में आठ स्पा सेंटरों पर हुई छापेमारी में भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। गुरुवार को भी पुलिस सामान की गिनती में जुटी हुई थी। इस मामले को लेकर ट्रांस हिंडन के डीसीपी विवेक चंद यादव ने बताया कि सात आरोपियों को देह व्यापार में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस टीएचए में लगातार स्पा सेंटरों पर निगरानी करेगी।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 6 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!