मनेन्द्रगढ़ । महिला पटवारी का रिश्वत मांगते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में पटवारी रिश्वत की मांग करते हुए दिख रही है। महिला पटवारी का नाम मीनू कौरव है और रजिस्ट्री के लिए चौहद्दी बनाने के नाम पर युवक से रिश्वत ले रही है।
ये पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ के पटवारी सह आवास कोड़ा का है। महिला पटवारी मीनू कौरव रजिस्ट्री की चौहद्दी के लिए आए राकेश नाम के व्यक्ति को बोल रही है कि तुम अपना काम तो करवा लिए, मेरा भी तो काम करो, दुकान में 500-500 सौ के नोट नहीं थे क्या, जो 100 के नोट लाए हो। इस दौरान रजिस्ट्री करवाने आया हुआ व्यक्ति बोल रहा है कि मैडम 1 हजार है, आपने तो केवल दो लाईन ही लिखा है। इस पर महिला पटवारी बोल रही हैं कि इसी दो लाईन का महत्व है, जिससे तुम्हारी रजिस्ट्री होगी।