Home » समाज राष्ट्र को नशे से बचाने में पुलिस का सहयोग करना, हम सबका सामूहिक कर्तव्य : मानव संसाधन विकास समिति
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

समाज राष्ट्र को नशे से बचाने में पुलिस का सहयोग करना, हम सबका सामूहिक कर्तव्य : मानव संसाधन विकास समिति

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ला एस एन पटेल के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है नशे के खिलाफ समाज राष्ट्र तथा युवा पीढ़ी के भविष्य की रक्षा करने का संकल्प हमारे जैसे संगठन सामूहिक रूप से मिलकर पुलिस की सहायता से कर सकते हैं तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सहयोग से, नशा मुक्ति के उद्देश्य में छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति परिवार पूरी मनोयोग से मानव मूल्यों की उपयोगिता समझते हुए ,रक्षा हेतु संकल्पित है ,तथा गृह मंत्रालय ,भारत सरकार,my gov तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कमिश्नर श्री दिनेश बौद्ध से नशे के रोक थाम हेतु कार्य करने मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश प्रवक्ता बिरेंदर सिंह को डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।श्री सिंह ने बताया कि आज युवा पीढ़ी नसीली कॉफ सिरप,नसीले टैबलेट ,इंजेक्शन, गांजा , अफ़ीम से आदि के चंगुल में फस सकती है जिसका दिमाग तथा शरीर पर घातक असर होता है,तथा नशा करने वाला अपना पूरा जीवन बर्बाद कर लेता है,और नशे के सौदागर ये भूल जाते हैं की ऐसा नशा आज नही तो कल उनके परिवार को भी जला सकती है। नशे के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पूरी तत्परता और प्राथमिकता के साथ अपनी कार्यवाही करती है तथा उनकी इस मुहिम में हमारे जैसे सामाजिक संगठन को भी पुलिस का सहयोगी बनना चाहिए तथा अपने आसपास विकृतियों की सूचना पुलिस विभाग को देनी चाहिए जिस पर पुलिस विभाग सूचना देने वाले के नाम को गोपनीयता रखते हुए कार्रवाई भी करती है ,मानव संसाधन समिति ने अपील की है आइए हम सब मिलकर राष्ट्र को तथा युवा पीढ़ी को,अपने घर परिवार को नशे के चुंगल से बचाएं ,मजबूत राष्ट्र बनाएं,ये हम सब का नैतिक कर्तव्य भी है।

Advertisement

Advertisement