Home » 250 रुपए प्रति किलो बिकने वाले टमाटर आया 4 रुपए, किसान फेंक रहे हैं…
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

250 रुपए प्रति किलो बिकने वाले टमाटर आया 4 रुपए, किसान फेंक रहे हैं…

जून में 250 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब रिटेल (फुटकर) बाजार में 15 रुपए किलो पर आ गया है। इसके दाम गिरने से किसानों को नुकसान हो रहा है। किसानों के अनुसार थोक में इसके दाम चार से पांच रुपए प्रति किलो पर आ गए है। किसानों का कहना है कि लागत भाड़ा और मजदूरी भी नहीं निकल पा रही। इसलिए किसान मंडी न जाने वाले टमाटर को फेंक रहे है।

व्यापारी भी मार्केट में बहुत कम आ रहे हैं। किसानों की मांग है कि सरकार टमाटर का एक्सपोर्ट बढ़ाए। भारत का टमाटर बांग्लादेश, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सऊदी अरब और ओमान सहित कई देशों में जाता है। एक्सपोर्ट बढऩे से किसानों को सही दाम मिलने की उम्मीद है। टमाटर की नई फसल आ गई है, जो अच्छी रही है, इससे दाम कम हुए हैं। पिछले माह 250 रुपए पहुंचा था।

Advertisement

Advertisement