Home » गहरी नींद में सोते रहे मां-बाप…और 6 महीने के बच्चे को जिंदा खा गए चूहे
Breaking राज्यों से विदेश

गहरी नींद में सोते रहे मां-बाप…और 6 महीने के बच्चे को जिंदा खा गए चूहे

demo pic

इंडियाना से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 6 महीने के बच्चे को चूहों के झुंड ने जिदा कुतर डाला है. बच्चा अपने पालने में आराम से सो रहा था. तभी चूहों ने उसपर हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि चूहों ने बच्चे को 50 से ज्यादा बार काटा और सिर्फ काटा ही नहीं, उसके शरीर को बुरी तरह से कुतर भी डाला. इस घटना की खबर माता-पिता को तब लगी, जब उन्होंने अगली सुबह बच्चे को खून से लथपथ पाया. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, यह घटना बुधवार की है. बच्चे के पैरेंट्स डेविड और एंजेल शोनाबाम जब अपने बेटे को देखने के लिए गए तो वह दंग रह गए. उन्होंने देखा कि उनके बच्चे के शरीर से लगातार खून बह रहा है. जब इस घटना की खबर पुलिस को लगी, तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और माता-पिता दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. माता-पिता पर आरोप है कि उन्होंने बच्चे का ठीक से ख्याल नहीं रखा और उसको नेगलेक्ट किया. इस घटना के आरोपियों में माता-पिता के अलावा, बच्चे की चाची डेलानिया थुरमन का भी नाम शामिल है. पुलिस ने डेलानिया को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो उसी घर में रहती थी.
बच्चे के शरीर से बह रहा था खून
रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे के गाल, नाक, माथे, पैर, हाथ, जांघ, हाथ और पैर की उंगलियों पर चूहों के काटने के काफी सारे निशान हैं, जिनमें से काफी खून बह रहा था. पुलिस ने बताया कि बच्चे के सीधे हाथ को चूहों ने कोहनी तक कुतर डाला था. उसकी उंगुलियों के कुछ हिस्सों को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया था. जिसकी वजह से हड्डियां बाहर को निकल आईं थीं. इस घटना के बाद बच्चे को तुरंत इंडियानापोलिस के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ब्लड चढ़ाया.
चूहों ने पहले भी कई बार काटा
इस घटना पर पुलिस ने कहा कि इस परिवार में लड़के के तीन और छह साल के भाई-बहन और दो और पांच साल के चचेरे भाई भी हैं. जिस घर में यह परिवार रहता था, वहां काफी गंदगी थी. पूरा घर कूड़ा-करकट और चूहे की पॉटी से भरा हुआ था. बच्चे के पिता ने कहा कि मार्च में चूहों की वजह से दिक्कत शुरू हुई थी. ऐसा पहली बार नहीं है, जब घर के किसी बच्चे को चूहे ने काटा हो. इससे पहले घर के दो और बच्चों को सोते वक्त चूहों ने बुरी तरह काटा था.

Advertisement

Advertisement