Home » महिला ने 10 मिनट के भीतर दो या तीन नहीं, बल्कि 6 बच्चों को दिया जन्म
Breaking विदेश

महिला ने 10 मिनट के भीतर दो या तीन नहीं, बल्कि 6 बच्चों को दिया जन्म

Image Source : Twitter

एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला ने 10 मिनट के भीतर दो या तीन नहीं, बल्कि 6 बच्चों को जन्म दिया है. इन छह बच्चों में से एक तो इतना ज्यादा छोटा है कि वह डॉक्टर के हाथों में ही आसानी से समा गया. इन बच्चों की मां का नाम क्वेजिया रोमुआल्डो है. क्वेजिया के सभी छह बच्चे हेल्दी हैं. जिस किसी ने भी ये मामला सुना, वह हैरान रह गया और सोच में पड़ गया कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. कुछ लोगों ने इसे अजूबा तक करार दिया. क्वेजिया और उनके पति मैगडिल कोस्टा अप्रैल में ही छह बच्चों के माता-पिता बनने वाले थे. उन्हें डॉक्टर्स ने बताया था कि क्वेजिया के पेट में छह बच्चे हैं. दोनों पहले ही एक पांच वर्षीय बच्चे के पैरेंट्स हैं. हालांकि, उन्होंने अपने होने वाले छह बच्चों को ध्यान में रखते हुए ब्राजील का कोलाटिना शहर में अपने घर को रेनोवेट भी करवा लिया था. मगर, उन्हें पैरेंट्स बनने के लिए अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ा. डॉक्टर्स को भी इस डिलीवरी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
32 मेडिकल प्रोफेशनल्स ने करवाई डिलीवरी
सात सितंबर को क्वेजिया को अस्पताल में भर्ती किया गया और फिर चार हफ्तों बाद उसने कोलाटिना के अस्पताल में छह बच्चों को जन्म दिया है. इसके लिए डॉक्टर्स को सर्जरी करनी पड़ी. क्वेजिया की डिलीवरी के लिए कुल मिलाकर 32 मेडिकल प्रोफेशनल्स को लगना पड़ा, जिसमें डॉक्टर्स, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्सिंग टेक्निशियन, एनेस्थेटिक और पीडियाट्रिशियन शामिल हैं. क्वेजिया ने सोमवार को कोलाटिना के अस्पताल ने अपने छह बच्चों को जन्म दिया.
बच्चों के नाम भी रखे गए
डॉक्टर्स ने बताया कि क्वेजिया ने सर्जरी के 10 मिनट के भीतर ही छह के छह बच्चों को जन्म दे दिया. सभी बच्चे एक दम स्वस्थ हैं. एक डॉक्टर ने यह भी बताया कि एक बच्चा तो इतना ज्यादा छोटा था कि वह उसके हाथ में ही फिट हो गया. अभी सभी बच्चों को सांस लेने में थोड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. मगर जल्द ही सभी ठीक हो जाएंगे, क्योंकि उनकी मेडिकल निगरानी की जा रही है. पैदा होते ही इन बच्चों के नाम भी रख दिए गए हैं. बच्चों के नाम थियो, मैटो, लूका, हेनरी, एलोआ और माएटे रखे गए हैं. (ABP LIVE)

Advertisement

Advertisement