Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : झोपड़ी में मिली दम्पति लाश मिलने से हड़कंप…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : झोपड़ी में मिली दम्पति लाश मिलने से हड़कंप…

demo pic

दुर्ग जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दंपति की लाश मिली है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुचंकर जांच में जुट गई है। यह मामला भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, छावनी वार्ड क्रमांक 41की रहने वाली रमली नेताम पति जीतू नेताम उम्र 35 वर्ष की हत्या की खबर जब पुलिस को मिली, तब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने यहां देखा की महिला मृत हालत में पड़ी थी, वहीं पति गायब था। लेकिन जब आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया। पता चला की पति जीतू नेताम उम्र 40 वर्ष का कहीं चला गया है. लेकिन मामले में पुलिस खोजबीन करने में जुटी रही और जीतू नेताम मोहल्ले के एक झोपड़ी में फांसी के फंदे लटका हुआ मिला। दोनों मृतक पति पत्नी के तीन बच्चे भी हैं. फिलहाल पुलिस पति के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने और पत्नी का शव घर पर मिलने पर मर्ग कायम कर मृत्यु के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है। पत्नी रमली के शव का पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के कारण और जांच स्पष्ट हो पायेगा की आखिर हत्या है या आत्महत्या।

Advertisement

Advertisement