Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : पिकअप की ठोकर से व्यापारी घायल…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : पिकअप की ठोकर से व्यापारी घायल…

शहर के सीएसईबी चौक पर तेज रफ्तार पिकअप ने कार को ठोकर मार दी। जिससे कार सवार कुसमुंडा क्षेत्र के व्यापारी घायल हो गए। कुसमुंडा थाना अंतर्गत सुराकछार बस्ती निवासी मुकेश अग्रवाल गेवरा बस्ती के व्यापारी नरेश अग्रवाल, कुचैना मोड़ निवासी व्यापारी अनिल अग्रवाल समेत 2 अन्य व्यापारियों के साथ शहर आया था। सुबह करीब 10 बजे उनकी कार सीजी-12-आर-4029 सीएसईबी चौक से पंप हाऊस की ओर जा रही थी। इस दौरान वहां पहुंचे तेज रफ्तार पिकअप सीजी- 12-बीजी-1480 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए कार को ठोकर मार दी। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी व्यापारी घायल हो गए। जिसमें मुकेश अग्रवाल को ज्यादा चोट पहुंची। उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

Advertisement